इंफाल (Imphal)। मणिपुर (Manipur) में पिछले 27 दिनों से जारी हिंसा के बीच गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) अपने चार दिवसीय दौरे को लेकर कल देर रात इंफाल पहुंचे, जहां वह जातीय हिंसा का समाधान निकालकर शांति बहाल करने के उद्देश्य से अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे!
बता दें कि अमित शाह आज यानि मंगलवार को मणिपुर कैबिनेट की बैठक में शामिल होंगे। इसके बाद वह हिंसा में घायल लोगों का हाल जानने अस्पताल जाएंगे। राज्य के हालात सुधारने के लिए सुरक्षा से जुड़ी बैठकें भी करेंगे। अमित शाह हिंसा को रोकने के लिए कई सिविलि सोसाइटी ग्रुप से भी बात करने वाले हैं। इसमें कुकी और मैतेई दोनों ही समुदाय के प्रतिनिधि हिस्सा ले सकते हैं।
वहीं मुख्यमंत्री एन बिरेन सिंह ने दावा किया था कि 33 उग्रवादियों को ढेर कर दिया गया है। राज्य सरकार ने चेतावनी दी थी कि कोई भी व्यक्ति या समूह चाहे वह मणिपुर का हो या फिर राज्य के बाहर का, अगर अफवाह फैलाएगा और हिंसा भड़काने की कोशिश करेगा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। राज्य सरकार सोशल प्लेटफॉर्म की भी निगरानी कर रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved