नई दिल्ली (New Dehli)। देश के गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah)शनिवार को एक दिवसीय दौरे पर बिहार आ रहे हैं। एनडीए सरकार (NDA government)बनने के बाद उनका यह पहला बिहार दौरा (Bihar tour)है। वे पटना के पालीगंज में पिछड़ा-अतिपिछड़ा (Backward-Extreme Backward in Paliganj)महासम्मेलन को संबोधित करेंगे। पालीगंज से वे प्रदेश के ओबीसी समाज को नया संदेश देंगे।शुक्रवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में भाजपा ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के लक्ष्मण ने कहा कि ओबीसी मोर्चा ने देश में 10 हजार सामाजिक सम्मेलन करने का निर्णय लिया है। प्रत्येक संसदीय क्षेत्र में 20 से 25 तथा प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में तीन से चार समाजिक सम्मेलन करने का निर्णय लिया गया है।
इसी के तहत 9 मार्च को पटना के पालीगंज में एक सामाजिक महासम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है, जिसमे बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह उपस्थित रहेंगे। सम्मेलन में बिहार भाजपा के अध्यक्ष सह उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी सहित अन्य वरिष्ठ नेता उपस्थित रहेंगे।उन्होंने कहा कि पिछले दस वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में ओबीसी समाज और अतिपिछड़ों को जितना सम्मान दिया गया और उनके कल्याण के लिए कार्य किए गए, उतना काम कभी नहीं किया गया। जननायक कर्पूरी ठाकुर और चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देने के बारे में पूर्ववर्ती सरकारों ने नहीं सोचा।
लालू प्रसाद पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि इनकी सोच रही है कि इनके परिवार का कल्याण होगा तो समाज का कल्याण हो जाएगा। जबकि प्रधानमंत्री सबका साथ सबका विकास की बात करते है। यही कारण है कि देश के लोग प्रधानमंत्री को अपने परिवार का सदस्य और प्रधानमंत्री भी देश के लोगों को अपना परिवार समझते हैं। मौके पर यूपी के विधायक गुरु प्रसाद मौर्य, ओबीसी मोर्चा सह प्रभारी देव नारायण प्रजापति, मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री निखिल आनंद, मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष बलराम मंडल, विधायक मंटू, एमएलसी जीवन कुमार, दानिश इकबाल उपस्थित रहे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved