नई दिल्ली । केंद्रीय गृहमंत्री (Union Home Minister) अमित शाह (Amit Shah) ने सहारा के जमाकर्ताओं का (To Depositors of Sahara) पैसा लौटाने के लिए (To Return Money) केंद्रीय पंजीयक-सहारा रिफंड पोर्टल (Central Registrar-Sahara Refund Portal) लॉन्च किया (Launched) ।
सीआरसीएस पोर्टल को चार सहकारी समितियों – सहारा क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड, सहारायन यूनिवर्सल मल्टीपर्पज सोसाइटी लिमिटेड, हमारा इंडिया क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड और स्टार्स मल्टीपर्पज कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड के वास्तविक जमाकर्ताओं द्वारा वैध दावे प्रस्तुत करने के लिए विकसित किया गया है।
29 मार्च को सरकार ने कहा था कि सहारा समूह की चार सहकारी समितियों के 10 करोड़ निवेशकों को नौ महीने के भीतर पैसा लौटा दिया जाएगा। यह घोषणा सुप्रीम कोर्ट के उस आदेश के बाद हुई, जिसमें सहारा-सेबी रिफंड खाते से 5,000 करोड़ रुपये सहकारी समितियों के केंद्रीय रजिस्ट्रार (सीआरसीएस) को हस्तांतरित करने का निर्देश दिया गया था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved