• img-fluid

    अपने-अपने मंत्रालय का कार्यभार संभाला अमित शाह, जेपी नड्डा और शिवराज सिंह चौहान ने

  • June 11, 2024


    नई दिल्ली । अमित शाह, जेपी नड्डा और शिवराज सिंह चौहान (Amit Shah, JP Nadda and Shivraj Singh Chauhan) ने अपने-अपने मंत्रालय का कार्यभार संभाला (Took Charge of their respective Ministries) । अमित शाह ने नॉर्थ ब्लॉक पहुंच कर गृह मंत्री का कार्यभार संभाल लिया है। इसके साथ ही भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने निर्माण भवन स्थित स्वास्थ्य मंत्रालय पहुंच कर स्वास्थ्य मंत्री का कार्यभार संभाल लिया। वहीं शिवराज सिंह चौहान ने भी कृषि भवन पहुंचकर कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय का कार्यभार संभाल लिया।


    केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को अपना कार्यभार संभालने से पहले नेशनल पुलिस मेमोरियल जाकर अपने कर्तव्यों को निभाने के दौरान जान गंवाने वाले पुलिसकर्मियों को नमन किया। इसके बाद अमित शाह ने नॉर्थ ब्लॉक स्थित गृह मंत्रालय पहुंच कर लगातार दूसरी बार गृह मंत्री का कार्यभार संभाल लिया। इस दौरान उनके साथ केंद्रीय गृह राज्य मंत्री बनाए गए नित्यानंद राय और बंदी संजय कुमार भी मौजूद रहे। अमित शाह आज ही सहकारिता मंत्री का कार्यभार भी संभालेंगे।

    भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सुबह पार्टी मुख्यालय पहुंच कर राष्ट्रीय संगठन महासचिव बीएल संतोष और राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े सहित पार्टी के अन्य नेताओं से मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने निर्माण भवन स्थित स्वास्थ्य मंत्रालय पहुंच कर स्वास्थ्य मंत्री का कार्यभार संभाल लिया। कार्यभार संभालने के दौरान जेपी नड्डा के साथ स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री बनाए गए जाधव प्रतापराव गणपतराव और अनुप्रिया पटेल भी मौजूद रहे। जेपी नड्डा ने रसायन एवं उर्वरक मंत्री के तौर पर भी अपना कार्यभार संभाल लिया है।

    मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी कृषि भवन पहुंचकर कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय का कार्यभार संभाल लिया। चौहान को कृषि एवं किसान कल्याण के साथ ही ग्रामीण विकास मंत्रालय जैसे महत्वपूर्ण विभाग दिए गए हैं। कार्यभार संभालने के बाद शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि किसान अन्न के भंडार भरता है। कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ है जो सारे देश को अन्न खिलाता है, इसलिए किसान अन्नदाता कहलाता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सर्वोच्च प्राथमिकता किसानों का कल्याण करना है और पिछले 10 वर्षों से पीएम मोदी के नेतृत्व में सरकार लगातार किसान के कल्याण के लिए काम कर रही है।

    चौहान ने पीएम मोदी द्वारा उन्हें कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय की जिम्मेदारी देने को अपना सौभाग्य बताते हुए कहा कि सरकार किसानों के लिए हर संभव कदम  उठाएगी। वे सबके साथ मिलकर काम करेंगे और अधिकारियों के साथ बैठक में वे अधिकारियों को भाजपा का संकल्प पत्र देने जा रहे हैं ताकि पार्टी के वादे को पूरा करने की दिशा में आगे कदम बढ़ाया जा सके। आपको बता दें कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार में सोमवार शाम को मंत्रियों के बीच मंत्रालयों का बंटवारा कर दिया गया था। मंगलवार को मोदी सरकार के मंत्रियों ने अपने-अपने मंत्रालय का कार्यभार संभालना शुरू कर दिया।

    Share:

    मध्य प्रदेश में किसानों और उपभोक्ताओं को 24420 करोड़ की बिजली सब्सिडी मंजूर की गई

    Tue Jun 11 , 2024
    भोपाल । मध्य प्रदेश में (In Madhya Pradesh) किसानों और उपभोक्ताओं को (To Farmers and Consumers) 24420 करोड़ की बिजली सब्सिडी (Electricity Subsidy of Rs. 24420 Crore) मंजूर की गई (Approved) । मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के बाद मोहन यादव सरकार की पहली कैबिनेट बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए । मुख्यमंत्री मोहन […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved