इंदौर, संजीव मालवीय। प्रदेश में विधानसभा चुनाव की कमान संभालने वाले केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह 30 अक्टूबर को इंदौर आ रहे हंै। वे यहां संभाग की 37 सीटों के पदाधिकारियों के साथ-साथ जिलाध्यक्षों और प्रदेश के पदाधिकारियों के साथ चुनावी रणनीति पर बात करेंगे। बैठक में दूसरे राज्यों से प्रभारी बनाकर भेजे गए विधायकों और वरिष्ठ नेताओं को भी बुलाया गया है। विधानसभा चुनाव के प्रचार की शुरुआत में अमित शाह एक बार इंदौर आ चुके हैं और एक बड़ी सभा संबोधित कर चुके हैं। इसके बाद अब उनका ये दूसरा इंदौर दौरा है। हालांकि वे महीने के अंत में तीन दिन प्रदेश में ही डेरा डाले रहेंगे।
इस दौरान सभी संभागों में जाकर संगठनात्मक बैठक लेंगे। वे 30 अक्टूबर को इंदौर आएंगे। यहां संभाग के सभी 9 संगठनात्मक जिलों की बैठक रखी गई है, जिसमें 37 सीटों के विधानसभाओं के प्रभारी और वहां भेजे गए प्रवासी विधायकों को भी बुलाया गया है। बैठक में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के साथ संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा भी मौजूद रहेंगे। इन प्रवासी विधायकों में गुजरात, गोवा और महाराष्ट्र के वे विधायक शामिल हैं, जो पिछले एक महीने से यहां संगठन का काम देख रहे हंै। इसके अलावा सभी जिलों के शहर अध्यक्ष और जिलाध्यक्ष, महामंत्री, मोर्चा के अध्यक्ष, प्रदेश पदाधिकारी और पूर्व विधायक तथा सांसद मौजूद रहेंगे। बैठक में डेढ़ सौ से अधिक पदाधिकारियों के आने की संभावना को देखते हुए कार्यालय से बाहर बैठक रखे जाने की तैयारी चल रही है।
इसको लेकर संभाग प्रभारी राघवेन्द्र गौतम और नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे स्थान का चयन करने में लगे हैं। बैठक का स्थान एयरपोर्ट के आसपास ही रखा जा सकता है, क्योंकि अमित शाह बैठक के बाद सीधे यहां से रवाना हो जाएंगे। बैठक के दौरान वर्तमान में संभाग के प्रत्याशियों की क्या स्थिति है, इस पर भी चर्चा की जाएगी। हालांकि बैठक का कोई एजेंडा अभी सार्वजनिक नहीं किया गया है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि चुनावी साल है और शाह के हाथ में प्रदेश की कमान है, इसलिए वे समीक्षा करने आ रहे हैं। इस दौरान वे चुनाव लडऩे के टिप्स भी देंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved