• img-fluid

    5600 करोड़ की कोकीन मामले में कांग्रेस पर भड़के अमित शाह, कहा- ड्रग्स के कारोबारियों का…

  • October 04, 2024

    नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली में छापेमारी के दौरान दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने 5,600 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की 500 किलोग्राम से अधिक कोकीन (Cocaine) बरामद की है. इस दिल्ली का अब तक की सबसे बड़ी नशीली दवाओं का भंडाफोड़ कहा जा रहा है. इस मामले को लेकर 5 लोगो को गिरफ्तार किया गया है. इस मामले का मुख्य आरोपी भारतीय युवा कांग्रेस (Congress) की दिल्ली इकाई के सूचना का अधिकार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष को बनाया गया है. इसी बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने इस मामले को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा है.


    इस मामले को लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “एक ओर जहां मोदी सरकार ‘नशामुक्त भारत’ के लिए जीरो टॉलरेंस की नीति अपना रही है. वहीं, उत्तर भारत से पकड़ी गई ड्रग्स की ₹5,600 करोड़ की खेप में कांग्रेस के एक प्रमुख व्यक्ति की संलिप्तता बेहद खतरनाक और शर्मनाक है. कांग्रेस के शासन में ड्रग्स से पंजाब, हरियाणा और समग्र उत्तर भारत में युवाओं का जो हाल हुआ, वह सभी ने देखा है. मोदी सरकार युवाओं को खेल, शिक्षा और इनोवेशन की ओर ले जा रही है, तो वहीं कांग्रेस उन्हें ड्रग्स की अंधेरी दुनिया में ले जाना चाहती है.”

    उन्होंने आगे कहा, “कांग्रेस नेता द्वारा अपने राजनीतिक रसूख से युवाओं को ड्रग्स के दलदल में झोंकने का जो पाप किया जाना था, उन इरादों को मोदी सरकार कभी पूरा नहीं होने देगी. हमारी सरकार, ड्रग्स के कारोबारियों का राजनीतिक पद या कद देखे बिना, ड्रग्स के पूरे तंत्र का विनाश कर ‘नशामुक्त भारत’ बनाने के लिए संकल्पित है.”

    Share:

    'फिलिस्तीन की जंग वैध, 7 अक्टूबर को जो किया वो जंग का हिस्सा'- ईरान का सुप्रीम लीडर खामेनेई

    Fri Oct 4 , 2024
    डेस्क: ईरान (Iran) के सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह अली खामेनेई (Ayatollah Ali Khamenei) ने शुक्रवार (4 अक्टूबर 202) को देश को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि दुश्मन के मंसूबे नकाम होगें. दुनिया के सभी मुस्लिम एकजुट (Muslims United) होकर रहें. दुश्मन से सावधान रहना होगा. उन्होंने सबसे एकजुट रहने की अपील करते हुए कहा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved