• img-fluid

    डॉ. आंबेडकर को लेकर अमित शाह ने कांग्रेस का पर्दाफाश किया, विपक्षी हमले के बीच पीएम मोदी का ट्वीट

  • December 18, 2024

    नई दिल्ली. संसद में डॉ. भीमराव आंबेडकर (Dr. Bhimrao Ambedkar) को लेकर बयान पर बवाल मचा है. कांग्रेस (Congress) समेत विपक्षी दलों ने बुधवार को संसद (Parliament) में जमकर हंगामा किया. इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने खुलकर गृह मंत्री (Home Minister) अमित शाह (Amit Shah) का बचाव किया और विपक्ष पर हमला बोला. पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, डॉ. आंबेडकर को लेकर अमित शाह ने कांग्रेस का पर्दाफाश किया है. झूठ से कांग्रेस के गलत काम नहीं छिपेंगे. कांग्रेस ने सालों तक डॉ. आंबेडकर का अपमान किया है.

    प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, अगर कांग्रेस और उसका सड़ा हुआ इकोसिस्टम सोचता है कि उनका दुर्भावनापूर्ण झूठ कई वर्षों के कुकर्मों को छिपा सकता है, खासकर डॉ. आंबेडकर के प्रति उनके अपमान को तो वे गलत सोच रहे हैं. देश के लोगों ने बार-बार देखा है कि कैसे एक वंश के नेतृत्व वाली एक पार्टी ने डॉ. आंबेडकर की विरासत को मिटाने और एससी/ एसटी समुदायों को अपमानित करने के लिए हरसंभव गंदी चाल चली है.


    ‘पंडित नेहरू ने डॉ. आंबेडकर के खिलाफ प्रचार किया’
    पीएम मोदी ने सिलसिलेवार तरीके से डॉ. आंबेडकर के प्रति कांग्रेस के ‘गुनाहों’ को गिनाया है. पीएम ने कहा, उन्हें (डॉ. आंबेडकर) एक बार नहीं बल्कि दो बार चुनाव में हार दिलाई गई. पंडित नेहरू ने उनके खिलाफ प्रचार किया और हार को प्रतिष्ठा का मुद्दा बनाया. उन्हें भारत रत्न देने से इनकार कर दिया गया. उनके पोर्ट्रेट को संसद के सेंट्रल हॉल में गौरव का स्थान देने से इनकार कर दिया गया.

    ‘SC-ST समुदाय को सशक्त बनाने के लिए कुछ नहीं किया’
    पीएम मोदी ने आगे कहा, कांग्रेस जितनी चाहे कोशिश कर सकती है, लेकिन वे इस बात से इनकार नहीं कर सकते कि एससी/ एसटी समुदायों के खिलाफ सबसे भयानक नरसंहार उनके शासनकाल में हुए हैं. वर्षों तक वे सत्ता में बैठे रहे लेकिन एससी और एसटी समुदायों को सशक्त बनाने के लिए कुछ भी नहीं किया.

    ‘अमित शाह ने कांग्रेस की डार्क हिस्ट्री को उजागर किया’
    पीएम मोदी ने कहा, संसद में अमित शाह जी ने डॉ. आंबेडकर का अपमान करने और एससी/ एसटी समुदायों की अनदेखी करने के कांग्रेस के काले इतिहास को उजागर किया है. अमित शाह ने जो तथ्य स्पष्ट किए हैं, उससे कांग्रेस भौचक्की रह गई. यही कारण है कि वे अब नाटकीयता में लिप्त हो गए हैं. कांग्रेस के लिए दुख की बात ये है कि लोग सच्चाई जानते हैं.

    कल राज्यसभा में अमित शाह ने क्या कहा?
    संसद में शीतकालीन सत्र चल रहा है. मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में संविधान पर चर्चा में हिस्सा में लिया और विपक्ष को जवाब दिया. इस दौरान उन्होंने डॉ. भीमराव आंबेडकर पर बयान दिया. अमित शाह ने कहा, अभी एक फैशन हो गया है. अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर… इतना नाम अगर भगवान का लेते तो 7 जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता. अच्छी बात है. हमें तो आनंद है कि अंबेडकर का नाम लेते हैं. अंबेडकर का नाम अभी 100 बार ज्यादा लो. लेकिन अंबेडकर जी के प्रति आपका भाव क्या है? ये मैं बताना चाहता हूं. अंबेडकर जी को देश की पहली कैबिनेट से इस्तीफा क्यों देना पड़ा. अंबेडकर जी ने कई बार कहा कि अनुसूचित जातियों और जनजातियों से हुए व्यवहार से मैं असंतुष्ट हूं. सरकार की विदेश नीति से मैं असहमत हूं. आर्टिकल 370 से मैं अहसमत हूं. इसलिए वो कैबिनेट छोड़ना थे. उन्हें आश्वासन दिया गया. लेकिन वो पूरा नहीं किया गया. लगातार दरकिनार किए जाने से उन्होंने कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया था.

    Share:

    खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में पोलियो कर्मियों को निशाना बनाकर किया गया बम धमाका, तीन जवानों की गई जान

    Wed Dec 18 , 2024
    इस्लामाबाद। पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत से एक दुखद जानकारी सामने आई है। यहां पोलियो कर्मचारियों को ले जा रहे एक वाहन को निशाना बनाकर विस्फोट किया गया। इसमें सुरक्षा बलों के तीन कर्मियों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। यह घटना डेरा इस्माइल खान जिले के दरबान इलाके में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved