img-fluid

अमित शाह ने कोरोना वायरस को दी मात, जांच रिपोर्ट निगेटिव

August 14, 2020

नयी दिल्ली । केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह कोरोना वायरस संक्रमण से निजात पा गये हैं। गृह मंत्री शाह ने ट्वीट कर शुक्रवार को कहा कि आज मेरी कोरोना वायरस जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है। मैं ईश्वर का धन्यवाद करता हूं और इस मुश्किल वक्त में जिन लोगों ने मेरे स्वास्थ्य लाभ के लिए शुभकामनाएं देकर मेरा और मेरे परिजनों को ढांढस बंधाया, उन सभी का मैं ह्रदय से आभार व्यक्त करता हूं।

उन्‍होंने आगे कहा कि डॉक्टरों की सलाह पर अभी कुछ और दिनों तक होम आइसोलेशन में रहूंगा। मैं कोरोना संक्रमण से लड़ने में मेरी मदद करने वाले और मेरा उपचार करने वाले मेदांता मेडिसिटी अस्पताल के सभी डॉक्टरों व पैरामेडिकल स्टाफ का भी आभार व्यक्त करता हूं।

गौरतलब है कि दो अगस्त को कोरोना वायरस संक्रमण की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद श्री शाह को गुरुग्राम के मेदांता मेडिसिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्होंने उस समय कोरोना संक्रमित होने की जानकारी ट्वीट करके खुद दी थी।

Share:

कीटनाशक के प्रभाव में आने से किसान मौत

Fri Aug 14 , 2020
जींद । गांव उगालन खेतों में स्प्रे के दौरान कीटनाशक के प्रभाव में आने से किसान की मौत हो गई। पुलिस ने मृतक किसान के शव का सामान्य अस्पताल में पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। गांव उगालन निवासी सतविंद्र (32) खेत में स्प्रे करने गया हुआ था। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved