• img-fluid

    अमित शाह ने CAA पर कांग्रेस पार्टी को घेरा, बोले- शर्णार्थी हमारे बराबर के अधिकारी

  • March 12, 2024

    सिकंदराबाद: गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने सिकंदराबाद (Sikandrabad) में एक सभा में सीएए (CAA) को लेकर अपनी बात जनता के सामने रखी और कांग्रेस (Congress) पार्टी पर निशाना साधा. उन्होंने कांग्रेस पर तुष्टिकरण की राजनीति का आरोप लगाते हुए कहा कि अब देश में जीने का जितना अधिकार मुझे और आपको है, उतना ही अधिकार हर शर्णार्थी को भी है.


    अमित शाह ने कहा ”हमने कहा था कि हम सीएए लाएंगे, कांग्रेस पार्टी सीएए का विरोध करती थी. आजादी के बाद से हमारे संविधान निर्माताओं का वादा था कि बांग्लादेश, अफगानिस्तान और पाकिस्तान से जो शर्णार्थी आएंगे उन्हें हम नागरिकता देंगे. लेकिन वोट बैंक और तुष्टिकरण की राजनीति के चलते कांग्रेस इसका विरोध करती थी. लाखों लोग अपना धर्म और सम्मान बचाने के लिए इस देश में आए, लेकिन उन्हें नागरिकता नहीं मिलती थी.”

    पीएम मोदी ने लोगों को सम्मान दिया
    अमित शाह ने आगे कहा “नरेंद्र मोदी जी ने हिंदू, बौध, सिख, जैन और पारसी लोगों को नागरिकता देकर उनका सम्मान करने का काम किया है. हमने इन शर्णार्थियों को सम्मानजनक जीवन जीने का मौका दिया है. कल से इस देश में आया हुआ हर एक शर्णार्थी हमारे और आपके जितने ही अधिकारी हैं.”

    Share:

    जैसलमेर में आग का गोला बनकर गिरा IAF का तेजस एयरक्राफ्ट, पायलट ने कूदकर बचाई जान

    Tue Mar 12 , 2024
    जैसलमेर: राजस्थान के जैसलमेर में भारतीय वायुसेना के एयरक्राफ्ट तेजस के साथ एक बड़ा हादसा हो गया. भारत शक्ति अभ्यास के दौरान ये एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया. एलसीए तेजस आज मंगलवार (12 मार्च) को एक ऑपरेशनल ट्रेनिंग उड़ान में हिस्सा लेने के लिए पहुंचा था. हालांकि पायलट सुरक्षित बाहर निकल गया. फिलहाल दुर्घटना के कारण […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved