मुजफ्फरनगर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह लगातार उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के लिए प्रचार कर रहे हैं। मुजफ्फरनगर में प्रभावी मतदाता संवाद के दौरान वह समजावादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव पर जमकर बरसे। उन्होंने तंज कसते हुए कहा, ”कल अखिलेश यादव और जयंत चौधरी की प्रेस कांफ्रेंस देखी। अखिलेश ने बहुत अच्छे से बात की कि हम साथ-साथ हैं। लेकिन आप साथ-साथ सिर्फ मतगणना तक हो। अगर सरकार बन गई तो जयंत भाई निकल जाएंगे और आजम खान बैठ जाएंगे। टिकटों के बंटवारे से ही समझ में आ गया है कि आगे क्या होने वाला है।”
अमित शाह ने आगे कहा, ”अखिलेश बाबू को लाज भी नहीं आती। कल यहां कहकर गए कि कानून-व्यवस्था की स्थिति ठीक नहीं है। अखिलेश बाबू आज मैं सार्वजनिक कार्यक्रम में आंकड़े देने आया हूं। हिम्मत हो तो आपके समय के आंकड़े लेकर कल प्रेसवार्ता करिए। उन्होंने आगे कहा, ”आपके शासन की अपेक्षा भाजपा सरकार के पांच साल में डकैती में 70%, लूट में 69%, हत्या में 30%, अपहरण में 35% और बलात्कार में 30% से ज़्यादा की कमी हुई है।”
अमित शाह ने कहा, ”पहले सपा-बसपा ने यहां शासन किया। बहनजी की पार्टी आती थी तो वो एक जाति की बात करती थी। कांग्रेस पार्टी आती थी तो वो परिवार की बात करती थी। अखिलेश बाबू आते थे तो वो गुंडा, माफिया और तुष्टिकरण की बात करते थे।”
उन्होंने आगे कहा, ”यही मुजफ्फरनगर है जिसने उत्तर प्रदेश में बीजेपी की प्रचंड जीत की नींव रखने की शुरुआत की थी और विपक्ष को धूल चटाई थी। मैं मुजफ्फरनगर से सहारनपुर तक के लोगों से पूछना चाहता हूं कि क्या आप सब दंगों को भूल गए हैं क्या, अगर नहीं तो वोट देने में गलती मत करना, नहीं तो मुजफ्फरनगर फिर से जल उठेगा। पिछली सरकारों में गुंडे, माफियाओं ने प्रदेश को अपने कब्जे में ले रखा था, हर तरफ लोग असुरक्षित थे लेकिन जब से भाजपा की सरकार बनी प्रदेश के सारे गुंडे, माफिया बाउंड्री पार चले गए हैं।”
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved