• img-fluid

    अमित शाह ने गुजरात के लोगों से किया ‘द कश्मीर फाइल्स’ देखने का आह्वान, कहा- यह फिल्‍म जरूर देखें

  • March 27, 2022

    गांधीनगर । चार राज्यों के विधानसभा चुनाव में शानदार जीत के बाद अब केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) का फोकस गुजरात (Gujarat) और अपने क्षेत्र की ओर बढ़ गया है। शनिवार को उन्होंने गुजरात की राजधानी गांधीनगर (Gandhinagar) के सोला में कई विकासकार्यों की अधारशिला रखी। इससे पहले भी वे अपने लोकसभा क्षेत्र में परियोजनाओं की शुरुआत कर चुके हैं। इस दौरान शाह ने लोगों से बॉलीवुड फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ देखने का भी आह्वान किया।

    उन्होंने कार्यक्रम में शामिल हुए लोगों से सवाल किया, ‘क्या आपने कश्मीर वाली फिल्म देखी?’ उन्होंने कहा, ‘जिसने नहीं देखी है, देखिए और आपको यह पता होना चाहिए कि कांग्रेस शासन में कश्मीर में किस तरह का आतंक और उत्पीड़न था।’ शाह लगातार अपने लोकसभा क्षेत्र में परियोजनाओं का लोकार्पण कर रहे हैं।


    शाह ने लोगों को टीकाकरण को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की पहल के बारे में याद दिलाया। उन्होंने बताया, ‘अगर राष्ट्र तीसरी लहर से बचा है, तो नरेंद्र मोदी साहब से मिली वैक्सीन इसके लिए जिम्मेदार है।’

    कलोल में कार्यक्रम के दौरान शाह ने चार राज्यों में जीत पर भी चर्चा की। उन्होंने कहा, ‘सभी चार राज्यों में कांग्रेस पूरी तरह साफ हो गई है और दूर-दूर तक नजर नहीं आ रही है।’ उन्होंने कहा, ‘यह नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीयों के भरोसे की गवाही है।’ उन्होंने आगे बताया, ‘यह नरेंद्र मोदी की नीतियों में लोगों की स्वीकार्यता को बताता है।’

    गृहमंत्री ने कहा, ‘हाल ही में मैं कांग्रेस के एक नेता से मिला, वे यूपी में आए नतीजों से खुश थे। उन्होंने कहा कि हमारी सीटें बसपा से दोगुनी हैं, उन्हें एक मिली, हमें दो मिली हैं।’ शाह ने कहा, ‘अब ऐसा सकारात्मक दृष्टिकोण कांग्रेस के दोस्तों के अलावा कहीं नहीं मिलेगा, जहां वे 403 में से दो सीटों पर खुश हो सकते हैं क्योंकि उनके पास बसपा से दोगुनी सीटें हैं।’

    Share:

    भारत की पहली 'स्टील सड़क' गुजरात में बनी, सूरत में 1 KM लंबी 6 लेन रोड तैयार

    Sun Mar 27 , 2022
    नई दिल्ली। देश में अलग-अलग स्टील प्लांट (steel plant) से हर साल 19 मिलियन टन स्टील का कचरा (19 million tonnes of steel waste every year) निकलता है. हालात ये हैं कि स्टील प्लांटों में कचरे के पहाड़ बन गए हैं. लेकिन अब इसी स्टील कचरे से सड़के बनेगीं. कई सालों की रिसर्च के बाद […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved