गुरुग्राम। हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Elections) के लिए गुरुग्राम (Gurugram) के बादशाहपुर (Badshahpur) में जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा के स्टार प्रचारक और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने फिर का कांग्रेस (Congress) और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को जमकर हमला बोला। उन्होंने राहुल को झूठ बोलने की मशीन तक कह डाला। अमित शाह (Amit Shah) ने कहा कि कांग्रेस (Congress) के मंचों पर ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लग रहे हैं और वो चुप हैं। गृह मंत्री ने कहा कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की तीन पीढ़ियां भी अब अनुच्छेद 370 वापस नहीं ला सकतीं।
चुनावी जनसभा में शाह ने कहा, “कांग्रेस के राहुल बाबा झूठ बोलने की मशीन हैं। उनका कहना है कि अग्निवीर योजना इसलिए लाई गई है क्योंकि सरकार उन्हें पेंशन वाली नौकरी नहीं देना चाहती। अग्निवीर योजना सिर्फ हमारी सेना को जवान बनाए रखने के लिए बनाई गई है। मैं आपसे कहना चाहता हूं कि अपने बेटों को सेना में भेजने से पहले संकोच ना करें। हर अग्निवीर को पेंशन वाली नौकरी मिलेगी।
अमित शाह ने आगे कहा कि मैं हरियाणा में एक नया ट्रेंड देख रहा हूं। हथीन से थानेसर और थानेसर से पलवल तक कांग्रेस के मंचों पर ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लग रहे हैं। मैं राहुल गांधी से पूछना चाहता हूं कि जब आपकी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगा रहे हैं, तो आप चुप क्यों हैं?
कांग्रेस तुष्टीकरण में अंधी हो गई : शाह
उन्होंने कहा कि कांग्रेस तुष्टीकरण में अंधी हो गई है। भाजपा नेता ने जनसभा में मौजूद लोगों से पूछा कि कश्मीर हमारा है या नहीं? अनुच्छेद 370 हटना चाहिए था या नहीं? कांग्रेस और राहुल बाबा कहते हैं कि वे अनुच्छेद 370 वापस लाएंगे। राहुल गांधी की तीन पीढ़ियां भी अनुच्छेद 370 वापस नहीं ला सकतीं। हरियाणा के युवाओं ने कश्मीर की रक्षा के लिए बहुत बलिदान दिया है और हम उसे व्यर्थ नहीं जाने देंगे।
अमित शाह ने कहा कि ये जो वक्फ बोर्ड कानून है, इस वक्फ बोर्ड कानून से बहुत परेशानी है। हम इस शीतकालीन सत्र में इस कानून में सुधार कर सीधा करने का काम करेंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved