मुंबई. गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) सोमवार को महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) के घर मिलने पहुंचे हैं. शाह इस दौरान शिंदे के घर गणेश उत्सव (Ganesh Utsav) में शामिल हुए. उन्होंने गणपति बप्पा (ganpati bappa) की पूजा भी की. अमित शाह दो दिन के मुंबई दौरे पर हैं. उन्होंने सोमवार को लालबागचा राजा पंडाल में पूजा की. प्रसिद्ध लालबाग के राजा गणपति का दर्शन कर उन्होंने भगवान का आर्शीवाद लिया. इस मौके पर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस (Deputy CM Devendra Fadnavis) भी मौजूद रहे. यहां से शाह एकनाथ शिंदे के साथ उनके घर पहुंचे और गणेश पूजा में शामिल हुए.
बीजेपी के अहम रणनीतिकार अमित शाह का दौरा ऐसे वक्त में हो रहा है, जब इस महीने या अक्टूबर में बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) का चुनाव होना है.
महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फड़णवीस की सरकार बनने के बाद अमित शाह का यह पहला मुंबई दौरा है. माना जा रहा है कि अमित शाह आने वाले बीएमसी चुनावों में उद्धव ठाकरे गुट की शिवसेना को सत्ता से उखाड़ फेंकने की रणनीति पर स्थानीय नेताओं के साथ चर्चा करेंगे. बता दें कि बृहन्मुंबई महानगरपालिक (बीएमसी) के चुनाव सितंबर के अंत या अक्टूबर में होने की संभावना है.फिलहाल बीएमसी में कई सालों से उद्धव ठाकरे की शिवसेना काबिज है. यही वजह है कि अमित शाह के इस दौरे पर सबकी निगाहें बनी हुई हैं.
अमित शाह ने बीएमसी चुनाव से डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस के आवास पर सभी सांसदों, विधायकों, एमएलसी और पार्षदों के साथ बैठक की. इस दौरान मुंबई बीजेपी आशीष शेलर ने बीएमसी के लिए मिशन 135 का ऐलान किया. बीएमसी में 227 सीटें हैं. आशीष शेलार ने बीजेपी नेताओं को संबोधित करते हुए कहा कि वे बीएमसी के 25 साल के भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए तैयार हैं. वे सड़कों पर उतरेंगे और आगामी बीएमसी चुनाव जीतेंगे.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved