• img-fluid

    नेशनल कांफ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन पर अमित शाह ने राहुल गांधी से पूछे 10 सवाल

  • August 24, 2024

    नई दिल्ली. जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) की 90 सीटों पर होने वाले विधानसभा चुनाव (assembly elections) से पहले कांग्रेस (Congress) और नेशनल कॉन्फ्रेंस (National Conference) ने गठबंधन (alliance) किया है. इसे लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने जमकर निशाना साधा है. अमित शाह ने कहा कि सत्ता के लालच में बार-बार देश की एकता और सुरक्षा के साथ खेलने वाली कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर चुनाव में अब्दुल्ला परिवार की नेशनल कांफ्रेंस के साथ गठबंधन करके फिर से अपने मंसूबों को देश के सामने रखा है.


    अमित शाह ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के घोषणा पत्र पर कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी से 10 सवाल पूछे हैं.

    1) क्या कांग्रेस ‘नेशनल कांफ्रेंस’ के जम्मू-कश्मीर में फिर से ‘अलग झंडे’ के वादे का समर्थन करती है?

    2) क्या राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी आर्टिकल-370 और आर्टिकल-35A को वापस लाकर जम्मू-कश्मीर को फिर से अशांति और आतंकवाद के युग में धकेलने के JKNC के निर्णय का समर्थन करती है?

    3) क्या कांग्रेस कश्मीर के युवाओं के बदले पाकिस्तान के साथ वार्ता करके फिर से अलगाववाद को बढ़ावा देने का समर्थन करती है?

    4) क्या कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी, पाकिस्तान के साथ ‘LoC ट्रेड’ शुरू करने के नेशनल कांफ्रेंस के निर्णय से फिर से बॉर्डर पार से आतंकवाद और उसके इकोसिस्टम का पोषण करने का समर्थन करते हैं?

    5) क्या कांग्रेस आतंकवाद और पत्थरबाजी की घटनाओं में शामिल लोगों के परिजनों को फिर से सरकारी नौकरी में बहाल करके आतंकवाद, दहशतगर्दी और बंद के दौर को फिर से लाने का समर्थन करती है?

    6) इस गठबंधन से कांग्रेस पार्टी का आरक्षण विरोधी चेहरा सामने आया है, क्या कांग्रेस दलितों, गुज्जर, बकरवाल और पहाड़ियों के आरक्षण को समाप्त कर फिर से उनके साथ अन्याय करने के JKNC के वादे के साथ है?

    7) क्या कांग्रेस चाहती है कि ‘शंकराचार्य पर्वत’ ‘तख़्त-ए-सुलिमान’ और ‘हरि पर्वत’ ‘कोह-ए-मारन’ के नाम से जाने जाएं?

    8) क्या कांग्रेस जम्मू-कश्मीर की अर्थव्यवस्था को एक बार फिर से भ्रष्टाचार की आग में झोंक कर पाकिस्तान समर्थित गिने-चुने परिवारों के हाथों में सौपने का समर्थन करती है?

    9) क्या कांग्रेस पार्टी JKNC के जम्मू और घाटी के बीच भेदभाव की राजनीति का समर्थन करती है?

    10) क्या कांग्रेस और राहुल गांधी कश्मीर को ऑटोनॉमी देने की JKNC की विभाजनकारी सोच और नीतियों का समर्थन करते हैं?

    NC और कांग्रेस ने किया था गठबंधन का ऐलान

    नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस ने गुरुवार को गठबंधन का ऐलान किया था. इसके बाद नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने शुक्रवार को कहा था कि जम्मू-कश्मीर में अधिकांश विधानसभा सीटों के लिए कांग्रेस के साथ सीट शेयरिंग को अंतिम रूप दे दिया गया है, बची हुई सीटों पर आम सहमति बनाने के लिए बातचीत चल रही है. उमर अब्दुल्ला ने दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में संवाददाताओं से कहा कि काफी हद तक आम सहमति बन गई है. मैं आपको बता सकता हूं कि हम 90 में से अधिकतम सीटों पर आम सहमति बना चुके हैं.

    अधिकांश सीटों पर सीट शेयरिंग को लेकर सहमति बनी

    डीएच पोरा निर्वाचन क्षेत्र से पार्टी की उम्मीदवार सकीना इटू के नामांकन दाखिल करने के लिए उनके साथ मौजूद अब्दुल्ला ने कहा कि बाकी सीटों पर चर्चा चल रही है और गठबंधन के साथी जल्द ही सीट बंटवारे की व्यवस्था को अंतिम रूप देंगे. उन्होंने कहा कि कुछ सीटों पर हम अड़े हुए हैं और कुछ पर कांग्रेस के स्थानीय नेता अड़े हुए हैं. आज भी बैठकें होंगी और हम बाकी सीटों पर भी चर्चा करेंगे ताकि अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर सकें.

    Share:

    छतरपुर : थाने पर हमले के मुख्य आरोपी शहजाद ने तोड़ी चुप्‍पी, बतायी साजिश, गिरिराज सिंह ने कसा तंज

    Sat Aug 24 , 2024
    छतरपुर । मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के छतरपुर (Chhatarpur) में थाने (police station) पर हमले के मुख्य आरोपी शहजाद अली (shehzad ali) घटना के बाद पहली बार सामने आया है। उसने एक वीडियो के जरिए खुद को बेकसूर बताते हुए कहा है कि इसके पीछे कोई साजिश है। कथित तौर पर अवैध जमीन पर बने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved