चंड़ीगढ़ (Chandigarh) । विस्तारित प्रदेश कार्यकारिणी बैठक के लिए पंचकूला पहुंचे केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने यह साफ कर दिया है कि हरियाणा (Haryana) का अगला विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) सीएम नायब सैनी (Nayab Saini) के नेतृत्व में लड़ा जाएगा और अगले सीएम भी नायब सैनी ही होंगे। गृहमंत्री अमित शाह ने अपने संबोधन में कहा कि भाजपा तीसरी बार हरियाणा में सरकार बनाएगी। सेक्टर-3 स्थित ताऊ देवीलाल स्टेडियम में आयोजित प्रदेश स्तरीय बैठक में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, सीएम नायब सिंह सैनी, केंद्रीय मंत्री एवं विधानसभा चुनाव प्रभारी धमेंद्र प्रधान, सहप्रभारी बिप्लब कुमार देब, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल समेत अन्य वरिष्ठ नेता शामिल हुए।
हरियाणा में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की मौजूदगी में नेशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी और हरियाणा सरकार के बीच एमओयू साइन हुआ। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हरियाणा में फॉरैंसिक विज्ञान में प्रशिक्षण और प्रयोगशाला परीक्षण सुविधाओं के लिए लगभग 50 एकड़ में स्थापित किए जाने वाला उत्कृष्टता केंद्र में एक ट्रेनिंग इंस्टीच्यूट की स्थापना करने का प्रस्ताव रखते हुए कहा कि केंद्र सरकार इसकी स्थापना के लिए पूरी व्यवस्था करेगी।
किसी भी तरह के गठबंधन से किया इनकार
बैठक में नेताओं को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि सभी अपने मन में से संशय निकाल दें कि हम किसी के साथ जाएंगे, कोई बैसाखी पर चलेंगे। शाह ने कहा कि कोई बैसाखी की जरूरत नहीं है, पूर्ण बहुमत के साथ भारतीय जनता पार्टी जीत हासिल करेगी।
10 लोकसभा सीटों में से केवल 5 पर ही मिली भाजपा का जीत
प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में प्रस्ताव पारित किया गया कि हरियाणा की जनता ने लोकसभा चुनाव में जो पार्टी को सहयोग किया है, इसके लिए हरियाणा के लोगों को शुक्रिया कहा जाएगा। इस बार के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को हरियाणा में राज्य की 10 लोकसभा सीटों में से केवल 5 पर ही जीत मिली है जबकि 5 कांग्रेस के खाते में चली गई हैं। लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने बड़ा उलटफेर करते हुए मनोहर लाल खट्टर को सीएम पद से हटाते हुए नायब सैनी को राज्य का नया मुख्यमंत्री बनाया है। मनोहर लाल खट्टर लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करते हुए अब केंद्र में मंत्री बन गए हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved