img-fluid

अमित शाह ने समाजवादी पार्टी के नाम को ABCD से जोड़ा, बताया नया फुल फॉर्म

December 28, 2021

नई दिल्ली: यूपी में जैसे जैसे विधान सभा चुनावों (UP Election 2022) के ऐलान का समय निकट आ रहा है. वैसे वैसे राजनीतिक दलों के बीच सियासी बयानबाजी तेज होती जा रही है. इस कड़ी में आज बीजेपी नेता और देश के गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने समाजवादी पार्टी (SP) की एबीसीडी (ABCD) बताते हुए सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) को जबरस्त तरीके से घेरा.

केंद्रीय गृह मंत्री ने कभी समाजवादी पार्टी के गढ़ रहे हरदोई (Hardoi) की एक जनसभा में कहा कि समाजवादी पार्टी की एबीसीडी में A का मतलब ‘अपराध और आतंक’, B का मतलब ‘भाई-भतीजावाद’, C का मतलब ‘करप्शन’ और D का मतलब ‘दंगा’ होता है. ऐसे में प्रदेश की जनता को इस पार्टी और उसके नेताओं से सावधान रहने की जरूरत है.

जेपी नड्डा ने जोड़ा दंगों से नाता
वहीं दूसरी ओर बीजेपी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (J P Nadda) ने उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के हापुड़ (Hapur) में कहा, ‘अखिलेश यादव की सरकार के कार्यकाल में 700 दंगे हुए थे. यही इनका ख़ानदान है इनके पास खाने के दांत अलग है और दिखाने के दांत अलग हैं. सीएम रहते हुए अखिलेश यादव ने 15 आतंकियों के मुकदमे वापस करवाए, कोर्ट भी इसके खिलाफ था.’


PM मोदी ने पहले की सरकारों पर साधा निशाना
इसी तरह यूपी के कानपुर में मेट्रो परियोजना का उद्घाटन करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पहले की सरकारें कुछ करने के लिए सोचती थीं लेकिन अब सीधे काम पर अमल होता है.

मोदी ने कहा, ‘पहले अगर सोच काम चलाने की होती थी, तो आज कुछ कर गुजरने, काम करके नतीजे लाने की सोच है. पहले अगर समस्‍याओं से पीछा छुड़ाने की कोशिश होती थी, तो आज समस्याओं के समाधान के लिए स्थायी संकल्प लिए जाते हैं. आत्मनिर्भर भारत इसका सबसे बड़ा उदाहरण है.’

इसी तरह बीजेपी के अन्य नेताओं ने भी समाजवादी पार्टी की पहले की सरकार का जिक्र करते हुए उनपर हमला तीखा हमला बोला. जाहिर है कि यूपी चुनावों से पहले सियासी सोमवार में आज समाजवादी पार्टी के प्रमुख को बीजेपी ने चौतरफा घेरने की कोशिश की है.

Share:

अमेजन-फ्लिपकार्ट की गतिविधियों को अवैध घोषित कर इन्हे दी गई अनुमति वापस ले सरकार - स्वदेशी जागरण मंच

Tue Dec 28 , 2021
नई दिल्ली। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े संगठन स्वदेशी जागरण मंच (Swadeshi Jagran Manch) ने सरकार (Government) से ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन (Amazon) और फ्लिपकार्ट (Flipkart) की सभी गतिविधियों (Activities) को अवैध (Illegal) घोषित करने (Declaring) और इन्हें दी गई सभी अनुमतियों (Permissions) को तत्काल वापस लेने (Withdraw) की मांग की है। इससे पहले स्वदेशी जागरण […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved