भोपाल। राजधानी में नव वर्ष के जश्न के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए 31 दिसंबर की शाम से ही शहर की सड़कों पर हजरों जवानों की तैनाती कर दी गई थी। संदिग्ध वाहनों की चेकिंग से लेकर गली कूचों तक गश्त किए जाने के दावे किए जा रहे थे। वहीं पुलिस की तमाम सख्ती को चुनौती देते हुए शहर में सक्रीय चोरों ने आधा दर्जन से अधिक सूने आवासों में धावा बोलकर लाखों रुपए का माल पार कर दिया। शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में यह वारदातें हुई हैं। खास बात यह है कि तमाम वारदातों को पुलिस ने दर्ज तो कर लिया है लेकि न आरोपियों का सुराग तक नहीं जुटा सकी है। कोलार पुलिस के अनुसार अभय सिंह रघुवंशी पुत्र राजाराम रघुवंशी (28)निवासी मकान नंबर 7 क्वालिटी पैराडाइज कोलार छात्र है। यहां वह अपनी मां के साथ रहता है। 31 की नाईट को पार्टी करने के लिए गुलमोहर में रहने वाले दोस्त के घर गया था। इस दौरान वह मां को अपनी बहन के घर छोड़ गया था। कल सुबह घर पहुंचा तो देखा कि घर के सभी गेटों के ताले टूटे थे।
कीटनाशक दुकान से दवाईयां और नकदी लेकर चंपत
खजूरी सड़क थाना इलाके के ग्राम फंदा में स्थित कीटनाशक दुकान का कांच तोड़कर अंदर घुसे बदमाशों ने दवाईयां और साढ़े 15 हजार रुपए नकद चोरी कर लिए। इधर, निशातपुरा की हनीफ कॉलोनी में रहने वाले मो. आमिर के निवास से चोरों ने सोने चांदी के जेवरात और नकदी सहित 50 हजार का सामान चोरी कर लिया। उक्त वारदात पुरानी बताई जा रही है जबकि केस की कायमी कल की गई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved