img-fluid

‘केसरी 2’ के ट्रेलर रिलीज के बीच अक्षय कुमार ने अनाउंस की ‘केसरी 3’

  • April 04, 2025

    मुम्बई। अक्षय कुमार (Akshay Kumar), अनन्या पांडे (Ananya Panday) और आर माधवन (R Madhavan) की मोस्ट अवेटेड ‘केसरी 2’ (Most awaited ‘Kesari 2’) का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इसके साथ ही अक्षय ने ‘केसरी 3’ (Kesari 3) की अनाउंसमेंट भी कर दी है। इतना ही नहीं, अक्षय ने ट्रेलर लॉन्च के बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये भी बताया कि ‘केसरी 3’ किस महान युद्धा पर आधारित होने वाली है। इस दौरान अक्षय के साथ ‘केसरी 2’ के डायरेक्टर करण सिंह त्यागी और प्रोड्यूसर करण जौहर भी मौजूद थे।


    क्या बोले अक्षय कुमार?
    अक्षय कुमार ने पंजाबी में कहा, ‘अब बस केसरी-3 की तैयारी करनी है।’ फिर अक्षय ने करण जौहर की तरफ देखा और कहा, ‘मैं तो कह रहा हूं आज ही अनाउंस कर देते हैं। केसरी-3 सरदार हरि सिंह नालवा पर बनाएंगे। क्या कहते हो?’ इसके बाद चारों तरफ तालियां बजने लगीं। अक्षय बोले, ‘बस फिर, पंजाब का रूप सबको दिखाना है।’

    कौन थे सरदार हरि सिंह नालवा?
    हरी सिंह नालवा महाराज रणजीत सिंह की फौज के सबसे भरोसेमंद कमांडर थे। वह कश्मीर, हाजरा और पेशावर के गवर्नर रहे थे। उन्होंने कई अफगान योद्धाओं को शिकस्त दी थी। इतना ही नहीं, हरी सिंह नालवा ने अफगान के कई हिस्सों पर अपना वर्चस्व भी स्थापित किया था। इतिहासकार कहते हैं कि अगर हरी सिंह नालवा ने पेशावर और उत्तरी-पश्चिमी युद्धक्षेत्र जो कि आज पाकिस्तान का हिस्सा हैं, में युद्ध नहीं जीता होता तो आज ये अफगानिस्तान के कब्जे में होते और इस तरह अफगानिस्तान हमेशा-हमेशा के लिए भारत के लिए सिरदर्द बन जाता।

    Share:

    मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठे हैं पिता, फर्जीवाड़े में फंस गई बेटी वीना; जानें आखिर क्या है मामला

    Fri Apr 4 , 2025
    डेस्क: केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन को बड़ी शर्मिंदगी का सामना करना पड़ रहा है. कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय के तहत आने वाली एजेंसी सीरियस फ्रॉड इन्वेस्टिगेशन ऑफिस के मुताबिक, मुख्यमंत्री की कारोबारी बेटी वीना टी के खिलाफ कार्रवाई शुरू की है. कांग्रेस और बीजेपी ने विजयन के इस्तीफे की मांग करते हुए आरोप लगाया […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved