img-fluid

टैरिफ वॉर के बीच ट्रंप के विदेश मंत्री मार्को रूबियो की जयशंकर से हुई बात, क्या बदलेगा सीन?

  • April 08, 2025

    नई दिल्ली. टैरिफ वॉर ( tariff war) के बीच सोमवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (donald trump) के विदेश मंत्री (foreign minister ) मार्को रूबियो (Marco Rubio) और भारत के विदेश मंत्री जयशंकर (Jaishankar) के बीच बातचीत हुई. इस दौरान भारत-अमेरिका द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर जल्द से जल्द सहमति बनने पर चर्चा हुई.


    ट्रंप ने दो अप्रैल को भारत पर 26 फीसदी रियायती रेसिप्रोकल टैरिफ लगाया था. पांच अप्रैल से 10 फीसदी का बेस रेट लागू हो चुका है जबकि बाकी बचा 16 फीसदी टैरिफ नौ अप्रैल को लागू होगा. इस टैरिफ से दुनियाभर के शेयर बाजारों में उथल-पुथल मची है. सोमवार को सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में तीन फीसदी से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई.

    अमेरिकी विदेश विभाग की ओर से जारी बयान के मुताबिक, विदेश मंत्री जयशंकर के साथ मार्को रूबियो की बातचीत में भारत पर रेसिप्रोकल टैरिफ पर चर्चा हुई. दोनों देशों के बीच किस तरह संतुलित रूप से कारोबारी संबंध जारी रह सके, इस पर भी चर्चा हुई.

    विदेश मंत्री जयशंकर ने पोस्ट कर कहा कि अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो से बातकर अच्छा लगा. इंडो पैसिफिक, भारतीय उपमहाद्वीप, यूरोप, मिडिल ईस्ट/पश्चिम एशिया पर खुलकर चर्चा हुई. द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर जल्द सहमति की उम्मीद है. आगे भी संपर्क जारी रहेगा.

    बता दें कि दोनों देशों के बीच इस साल फरवरी से ही द्विपक्षीय व्यापार समझौते (BTA) पर बातचीत जारी है. दोनों देशों के बीच 26 से 29 मार्च के बीच ताजा दौर की बातचीत हुई. हालांकि, अमेरिका की ओर से इस बातचीत को लेकर अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

    Share:

    पाकिस्तान ने बैसाखी उत्सव में भाग लेने वाले भारतीय श्रद्धालुओं के लिए जारी किया वीजा, जानें किसको मिलेगा मौका?

    Tue Apr 8 , 2025
    नई दिल्‍ली । पाकिस्तान उच्चायोग (Pakistan High Commission) ने 10-19 अप्रैल तक आयोजित होने वाले वार्षिक बैसाखी उत्सव (Baisakhi Celebration) में भाग लेने को लेकर भारतीय श्रद्धालुओं (Indian pilgrims) के लिए 6,500 से अधिक वीजा (Visa) जारी किए हैं । यह जानकारी सोमवार को दी गई। हर साल, भारत से बड़ी संख्या में श्रद्धालु 1974 […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved