ब्रातिस्लावा। रूस-यूक्रेन में छिड़ी जंग (Russia Ukraine war) के बीच एक 11 साल के यूक्रेनी बच्चे ने गजब की हिम्मत दिखाई है। वह अकेले ही 1,000 किलोमीटर का सफर तय करके स्लोवाकिया (Slovakia) पहुंच गया। इस दौरान उसके पास सिर्फ एक बैकपैक, उसकी मां का नोट और एक टेलीफोन नंबर मौजूद था। दूसरे देशों में आसरा ढूंढ रहे पलायन (migration) करने वाले लोगों को देखते हुए यह एक बेहद ही संवेदनशील मामला सामने आया है।
लड़के का नाम उजागर नहीं किया गया है लेकिन वह दक्षिण-पूर्वी यूक्रेन (southeast ukraine) के जैपोरिझिया (zaporizhia) का रहने वाला है, जहां पिछले सप्ताह रूसी सेना ने कब्जा कर लिया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीमार रिश्तेदार की देखभाल के लिए उसके माता-पिता को यूक्रेन में रहना पड़ा। इस मुश्किल यात्रा को पूरा करने के बाद, बच्चे ने अपनी मुस्कान, निडरता और दृढ़ संकल्प के लिए काफी तारीफें बटोरीं। स्लोवाकिया के आंतरिक मंत्रालय ने लड़के की “निडरता और दृढ़ संकल्प” की प्रशंसा करते हुए फेसबुक पर एक टिप्पणी पोस्ट की।फेसबुक पोस्ट में बच्चे को पिछली रात का सबसे बड़ा नायक कहा। बताया गया कि लड़के की मां ने उसके रिश्तेदारों को खोजने के लिए स्लोवाकिया भेजा था। इस दौरान उसके पास एक प्लास्टिक बैग, एक पासपोर्ट और मुड़े हुए नोट में एक संदेश लिखा था। लड़के की मां ने स्लोवाक सरकार और पुलिस को उसकी देखभाल करने के लिए धन्यवाद देने के लिए एक संदेश भेजा था।