img-fluid

बिहार में सियासी संकट के बीच भूपेश बघेल को कांग्रेस संभालने की बड़ी जिम्मेदारी

January 27, 2024

नई दिल्ली: बिहार में राजनीतिक उठापटक का दौर चल रहा है, नीतीश कुमार के बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाने के संकेत साफ हो चुके हैं, वहीं राष्ट्रीय जनता दल जेडीयू से अपना समर्थन कभी भी वापस ले सकता है, इसी बीच कांग्रेस पार्टी ने बिहार में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को एक नई जिम्मेदारी सौंपी है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भूपेश बघेल को तत्काल प्रभाव से बिहार में भारत जोड़ो न्याय यात्रा और अन्य पार्टी गतिविधियों के समन्वय के लिए बतौर वरिष्ठ पर्यवेक्षक नियुक्त किया है.

बिहार की ताजा स्थिति को देखें तो आरजेडी और जेडीयू की सियासी रस्साकशी के बीच कांग्रेस के अपने 19 विधायक हैं. बिहार में सत्ता कब और किस करवट बैठे, फिलहाल कुछ नहीं कहा जा सकता. मौजूदा स्थिति में कांग्रेस के इन सभी विधायकों को एकजुट रखना पार्टी के लिए बड़ी चुनौती है. हालांकि बिहार में कांग्रेस के नेताओं ने ये साफ शब्दों में कहा है कि कांग्रेस के विधायक एकजुट हैं और सरकार बनाने के दूसरे विकल्प पर भी विचार-विमर्श जारी है.


कांग्रेस सांसद राहुल गांधी इन दिनों भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर निकले हुए हैं. आगामी दिनों में उनकी यात्रा पश्चिम बंगाल और बिहार में होनी है. गणतंत्र दिवस के चलते 26 और 27 जनवरी के बाद उनकी यात्रा 28 से फिर से पश्चिम बंगाल से शुरू होगी. बंगाल में जलपाईगुड़ी और दार्जिलिंग के क्षेत्रों से होती हुई उनकी यात्रा 29 जनवरी को बिहार में प्रवेश करेगी.

बिहार में राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा बिहार के सीमांचल क्षेत्र से होगी. अररिया, कटिहार, किशनगंज और पूर्णियां जैसे जिले बिहार के सीमांचल क्षेत्र कहे जाते हैं. राहुल गांधी दो दिनों तक इन चारों जिलों में न्याय यात्रा निकालेंगे. 30 जनवरी को राहुल गांधी की पूर्णियां में एक बड़ी रैली का भी आयोजन है. इन चारों जिलों में यात्रा और रैलियों के बाद राहुल गांधी वापस फिर से पश्चिम बंगाल के लिए रवाना हो जायेंगे.

पहले ऐसा अनुमान लगाया जा रहा था कि राहुल गांधी की न्याय यात्रा और रैली में नीतीश कुमार भी शामिल हो सकते हैं लेकिन ताजा हालात के बाद बिहार के समीकरण बदल गये हैं. नीतीश कुमार अगर बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बना लेते हैं तो वो इंडिया गठबंधन का हिस्सा नहीं होंगे. इस परिस्थिति में भूपेश बघेल के सामने बिहार में बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. नीतीश कुमार के बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाने के बाद लोकसभा चुनाव को देखते हुए प्रदेश की सियासत में कांग्रेस किस स्थिति में होगी, आगे की क्या रणनीति होगी- इन सबमें भूपेश बघेल की अहम भूमिका होगी.

Share:

उज्जैन की निधि सोनी टीवी सीरियल में नजर आएगी

Sat Jan 27 , 2024
उज्जैन। एक्टिंग में होनहार निधि भावसार टीवी चैनल के कई सीरियल और वेब सीरीज में काम कर चुकी हैं। उन्हें अब सोनी टीवी पर महत्वपूर्ण टीवी सीरियल में काम करने का अवसर मिला है। यह सीरियल 12 फरवरी से प्रसारित होगा। उज्जैन धार्मिक शहर से निकलकर फिल्म नगरी मुम्बई में वेब सीरीज और टीवी पर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved