डेस्क। हरियाणा (Haryana) में विधानसभा (Assembly) की 90 सीटों को लिए वोटिंग (Voting) जारी है। इस बीच सीएम पद (CM Post) के चेहरे को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस (Congress) की सीनियर नेता कुमारी शैलजा (Kumari Selja) का बयान आया है। हरियाणा में कांग्रेस नेतृत्व को लेकर अंदरखाने भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupinder Singh Hooda) और कुमारी शैलजा के बीच तकरार की खबरें आ रही थीं।
लेकिन कुमारी शैलजा से जब इस संबंध में यह पूछा गया कि हर नेता का वक्त आता है तो उनकी बारी आने में किसी को क्या परेशानी है? पार्टी नेतृत्व के फैसले से आपको कोई परेशानी है? इस पर शैलजा ने कहा कि किसी को कोई परेशानी नहीं हैं। हमारी पार्टी बड़ी पार्टी है। पार्टी हाईकमान जो फैसला करता है हम उसे मानता हैं। यह हमारी परंपरा है।
वहीं उन्होंने विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत का दावा करते हुए कहा कि आज हरियाणा की किस्मत बदलेगी। आज एकतरफा मुकाबला है और लोग यह दिखा भी रहे हैं…कांग्रेस पार्टी और हम नीति और नेतृत्व पर मजबूत हैं…हम राज्य की सभी 90 सीटें जीतने के लिए चुनाव लड़ रहे हैं।”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved