• img-fluid

    हिजाब विवाद के बीच ओवैसी का ट्वीट, बोले- ‘एक दिन एक हिजाबी बनेगी देश की PM’

  • February 13, 2022

    नई दिल्ली: कर्नाटक में जारी हिजाब विवाद (Hijab Row) की आग पूरे देश में फैल चुकी है. इस मामले को लेकर जारी सियासी बयानबाजी और दलीलों के बीच AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने एक बार फिर बड़ा बयान दिया है.

    हिजाबी बनेगी प्रधानमंत्री
    एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी ने अपने हालिया ट्वीट में लिखा है कि ‘इंशा’ अल्लाह एक दिन एक हिजाबी प्रधानमंत्री बनेगी. ट्वीट किए गए वीडियो में ओवैसी कह रहे हैं, ‘हम अपनी बेटियों को ‘इंशा’ अल्लाह, अगर वो फैसला करती है कि अब्बा-अम्मी मैं हिजाब पहनूंगी. तो अम्मा-अब्बा कहेंगे- बेटा पहन, तुझे कौन रोकता है हम देखेंगे. हिजाब, नकाब पहनेंगे कॉलेज भी जाएंगे, कलेक्टर भी बनेंगे, बिजनेस मैन, एसडीएम भी बनेंगे और एक दिन इस देश एक बच्ची हिजाब पहनकर प्रधानमंत्री बनेगी.’


    ‘संविधान देता है हिजाब का हक’
    इससे पहले असदुद्दीन ओवैसी ने हिजाब विवाद में पुट्टास्वामी फैसले का हवाला दिया था. औवेसी ने कहा था, ‘भारत का संविधान अधिकार देता है कि आप चादर ओढ़े, नकाब ओढ़े या हिजाब ओढ़े… पुट्टास्वामी का जजमेंट आपको इस बात की इजाजत देता है. यह हमारी पहचान है. मैं सलाम करता हूं उस लड़की को जिसने उन लड़कों को जवाव दिया, डरने और घबराने को जरूरत नहीं है.’ उत्तर प्रदेश में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए ओवैसी ने कहा था कि कोई भी मुस्लिम महिला बिना किसी डर के हिजाब पहन सकती है.

    कैसे शुरू हुआ मामला?
    आपको बता दें कि इसी महीने की शुरुआत में कर्नाटक के उडुपी के एक कॉलेज में हिजाब पहनकर जाने वाली कुछ छात्राओं को प्रशासन ने रोका था इसके बाद अल्लाह हू अकबर का नारा लगाकर एक वायरल वीडियो के जरिए पूरे देश में मशहूर हुई बी कॉम सेकेंड इयर की छात्रा मुस्कान को मुस्लिम समाज की शेरनी जैसे संबोधन के साथ किसी ने उसे पांच लाख का इनाम देने की बात कही तो कर्नाटक में विपक्ष में बैठी जेडीएस ने भी उसके लिए काफी कुछ ऐलान किया था.

    Share:

    राजस्‍थान में 25 साल की लड़की से गैंगरेप, बांधकर दूसरी मंजिल से फेंका

    Sun Feb 13 , 2022
    चूरू। राजस्‍थान के चुरू जिले (Churu district of Rajasthan) के धर्मस्तूप पुलिस चौकी (Dharmastupa Police Outpost) से कुछ ही कदमों की दूरी पर दिल्ली की 25 वर्षीय युवती से गैंगरेप (Gang rape) की घटना सामने आई है। खबरों के अनुसार युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया है। घटना चुरू जिला मुख्यालय के धर्मस्तूप थाने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved