img-fluid

तीसरी लहर की आशंका के बीच कोरोना का नया वेरिएंट आया सामने, बढ़ रहे केस

September 21, 2021

मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना वायरस (Coronavirus In India) संक्रमण के मामलों में रोजाना उतार-चढ़ाव के बीच डेल्टा वेरिएंट का सब-लीनियज (उप-स्वरूप) AY.4 चिंता बढ़ा सकता है. हालांकि अभी इस बात की पड़ताल जारी है कि AY.4 चिंताजनक है या नहीं. टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत में कोविड -19 जीनोम सर्विलांस (Genome Surveillance) के दौरान महाराष्ट्र से अप्रैल में सैंपल लिए गए 1% नमूनों में AY.4 पाया गया था.

जुलाई में इसका अनुपात बढ़कर 2% और अगस्त में 44% हो गया. अगस्त से एनालसिस किए गए 308 सैंपल्स में से 111 (36%) में डेल्टा (B.1.617.2) पाया गया और इनमें से AY.4 137 नमूनों (44%) में पाया गया. पिछले सप्ताह पूरी हुई हालिया जिनोम सिक्वेंसिंग में भी AY.4 सहित कई ‘डेल्टा डेरिवेटिव’ पाई गई. एक सूत्र के अनुसार ‘पहले डेल्टा प्लस के नाम से पहचाने जाने वाले डेल्टा और उसके डेरिवेटिव को अभी तक अलग नहीं माना जाता है.’

रिपोर्ट में कहा गया है कि मुंबई बीएमसी की एक टीम मरीजों की मेडिकल रिपोर्ट के साथ डेल्टा वेरिएंट की रिपोर्ट को मिलाया जा रहा है ताकि यह समझा जा सके ‘क्या वेरिएंट ने कोविड के लक्षणों और गंभीरता को बदल दिया है… अगर हां, तो कैसे.’


रिपोर्ट में एक डॉक्टर के हवाले से कहा गया है, कोई वेरिएंट तभी चिंताजनक होता जब हम यह स्पष्ट रूप से जान जाते हैं कि इसका ट्रांसमिशन बढ़ गया या फिर यह संक्रमण का कारण है.’ बेंगलुरु में संक्रमित लोगों के सैंपल्स शुक्रवार को जिनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजे गए. इस दौरान तीन लीनियज पाए गए, जिसमें डेल्टा और उसके सब लीनियज AY.4 और AY.12 शामिल हैं.

स्पाइक प्रोटीन में 133 म्यूटेशन्स पर भी जोर
स्ट्रैंड प्रिसिजन मेडिसिन सॉल्यूशंस के रिसरचर्स ने अपनी हालिया रिपोर्ट में स्पाइक प्रोटीन में 133 म्यूटेशन्स पर भी जोर दिया. सोध में पाया गया कि डेल्टा (B.1.617.2) वेरिएंट वाले कुल सैंपल्स में से 52% 19 से 45 वर्ष की आयु के लोगों के थे. सब-लीनियज AY.4 – 34% और AY.12 – 13% में मौजूद पाए गए. रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि बच्चों, टीका लगवा चुके वयस्कों और बिना टीका लगवाए लोगों में यह लीनियज पाए गए.

शोधकर्ताओं ने कहा- ‘हमने डेल्टा, AY.4 और AY.12 में 439-446 पोजिशन्स पर स्पाइक प्रोटीन में लो फ्रीक्वेंसी (>0.3%<4.5%) पर कई नए म्यूटेशन पाए. इनमें से कुछ नए हैं हैं और अभी तक वैश्विक डेटाबेस में शामिल नहीं हैं.’ बेंगलुरु महानगर पालिका (बीबीएमपी) द्वारा इकट्ठा किए गए 384 सैंपल्स के एनालिसिस में यह सामने आया है. जिनोम सिक्वेंसिंग रिपोर्ट ऐसे समय में आई है जब राज्य सरकार द्वारा गठित कोविड -19 तकनीकी सलाहकार समिति की एक हालिया रिपोर्ट में अक्टूबर-नवंबर के दौरान महामारी की तीसरी लहर का अनुमान लगाया गया है.

Share:

Ind vs Aus: ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ मिताली राज का कमाल, 20 हजार रन पूरे किए

Tue Sep 21 , 2021
नई दिल्‍ली. भारतीय महिला टीम की कप्‍तान मिताली राज (Mithali Raj) ने ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मैच में कमाल करते हुए अपने करियर में 20 हजार रन पूरे कर लिए हैं. मिताली ने फर्स्‍ट क्‍लास क्रिकेट, लिस्‍ट ए और टी20 सभी को मिलाकर 20 हजार रन पूरे किए. इसी के साथ उन्‍होंने इस मैच […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved