• img-fluid

    मध्य प्रदेश में चुनावी सरगर्मी के बीच कांग्रेस कार्यालय में भी कन्यापूजन

  • October 25, 2023

    भोपाल (Bhopal)। मध्‍यप्रदेश विधानसभा चुनाव (Madhya Pradesh Assembly Elections) की रणभेरी बजने के साथ ही कांग्रेस मिशन मोड में आ चुकी है। अब तक उसने ज्‍यादातर उम्मीदवारों का ऐलान भी कर दिया है। इसी बीच मध्य प्रदेश में चुनावी सरगर्मी के बीच कन्या पूजन के मसले पर सियासत गरमा गई है। कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) के कन्या पूजन पर निशाना साधा जिसके बाद सीएम ने तगड़ा पलटवार किया। अब कमलनाथ का बयान सामने आया है। कमलनाथ ने दिग्विजय के बयान पर डैमेज कंट्रोल करने की कोशिश की है। साथ ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर राजनीति करने का आरोप लगाया है।

    बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को नवरात्रि के आखिरी दिन अपने आवास पर ‘कन्या पूजा’ किया था। इसको लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने हमला बोला था। दिग्विजय सिंह ने कहा था कि मैंने इतना झूठा मुख्यमंत्री कभी नहीं देखा। मैंने ऐसे व्यक्ति को नाटक करते हुए कभी नहीं देखा। अब, यहां तक ​​कि पीएम मोदी भी उनसे डरते हैं।



    इस पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जोरदार पलटवार करते हुए कहा- जब पूरा देश कल कन्या पूजन कर रहा था, तो दिग्विजय सिंह जी ने इसे ‘नाटक-नौटंकी’ बताया। आप (दिग्विजय सिंह) जैसे लोग महिलाओं को सम्मान बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं। मैं मल्लिकार्जुन खड़गे और सोनिया गांधी से पूछता हूं कि क्या बेटियों की पूजा करना ‘नौटंकी’ है? कांग्रेस को इस पर अपना रुख स्पष्ट करना चाहिए।


    अब इस मसले पर कमलनाथ की ओर से डैमेज कंट्रोल करने की कोशिश की गई है। कमलनाथ ने कहा- शिवराज जी मैंने सपने में नहीं सोचा था कि आप कन्या पूजन जैसे पवित्र धार्मिक और आध्यात्मिक कार्य पर भी वोटों की राजनीति करने लगेंगे। अरे आपको कांग्रेस के कन्या पूजन की इतनी फिक्र है तो हमारे राष्ट्रीय नेताओं से पूछने की क्या आवश्यकता है? महानवमी के पावन दिवस पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय में भी कन्या पूजन और भंडारा हुआ था, आप भी आकर प्रसाद ग्रहण कर सकते थे।

    कांग्रेस नेता कमलनाथ ने आगे कहा- छिंदवाड़ा में भी कन्याओं का पूजन पूरे विधि विधान से किया गया। आप भी (शिवराज सिंह चौहान) आकर देवी से आशीर्वाद ले सकते थे। लेकिन आप यह सब नहीं करेंगे क्योंकि आध्यात्मिकता धर्म और परंपरा इन तीनों में आपकी आस्था नहीं है। आपकी आस्था केवल वोटों की सौदेबाजी में है।

    Share:

    उत्‍तराखंड के पूर्व CM हरीश रावत की कार डिवाइडर से टकराई, गनर और ड्राइवर बाल-बाल बचे

    Wed Oct 25 , 2023
    देहरादून: उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत सड़क हादसे में घायल हो गए हैं. हल्द्वानी से काशीपुर जाने के दौरान उनकी गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई. हादसे में उन्हें सीने में चोट आई है, तो वहीं उनकी गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. फिर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved