img-fluid

चुनाव आचार संहिता के बीच आवास संघ के वायलॉज में होगा संशोधन

June 18, 2022

  • रिटायर्ड अफसर को एमडी बनाने का होगा प्रावधान

भोपाल। मप्र राज्य सहकारी अवास संघ की ने प्रदेश में चुनाव आचार संहिता के बीच वायलॉज में जरूरी संशोधन करने जा रहा है। इसके लिए आवास संघ ने 20 जून को अपेक्स बैंक भवन में साधारण सभा की बैठक बुलाई है। जल्दबाजी में बैठक बुलाने की पीछे की प्रमुख वजह वॉयलॉज में संशोधन करके आवास संघ के एमडी की कुर्सी पर रिटायर्ड अफसर को बैठाने के लिए प्रावधान करना और आवास संघ कार्यालय को तोड्कर पीपीपी मोड पर बनवाना है। इसको लेकर सहाकारी विभाग में सभी स्तर पर जमावट हो चुकी है।
मप्र आवास संघ के एमडी की ओर से सहाकारिता आयुक्त को भ्ेाजे गए पत्र में उल्लेख किया है कि 20 जून को दोपहर डेढ़ बजे से अपेक्स बैंक भवन में 44 वीं बाषर््िाक साधारण सभा की बैठक बुलाई गई है। जिसमें बतौर अध्यक्ष सहकारिता मंत्री अरविंद सिंह भदौरिया मौजूद रहेंगे। साथ ही आवास संघ के सदस्यों को भी सूचना भेज्री गई है। बैठक में 13 एजेंडों पर चर्चा होना है।


जिसमें प्रमुख एजेंडा वॉयलॉज की धाराओं में बदलाव करना है। जिसमें आवास संघ के एमडी की कुर्सी पर 5 साल तक रिटायर्ड व्यक्ति को बैठाया जा सकता है। विभागीय सूत्र बताते हैं कि बैठक की पूरी कवायद 30 जून को रिटायर्ड हो रहे सहाकारिता विभाग के अधिकारी को सेवानिवृत्ति के बाद आवास संघ में बैठाने के लिए की जा रही है। जिसमें विभागी मंत्री से लेकर सहकारिता आयुक्त की भी अनौपचारिक सहमति हो चुकी है। सिर्फ बैठक की खानापूर्ति की तैयारी है। हालांकि सहकारिता विभाग के अधिकारी अरविंद सिह सेंगर ने बताया कि नियुक्ति के लिए नियुक्ति नियमों में संशोधन करना पड़ता है। वॉयलॉज में संशोसन से भर्ती एवं नियुक्ति नियमों में बदलाव नहीं होगा।

ये हैं बैैंठक के प्रमुख बिंदु
बैठक में 13 एजेंडों पर चर्चा होगी। जिसमें प्रमुख रूप से वर्ष 2022-23 के अंकेक्षण की नियुक्ति पर विचार, आवास संघ द्वारा भारतीय जीवन बीमा निगम के समझौता का अनु्रमोदन, आवाास संघ की उपविधियों में संधोधन। उपविधियों में संशाधन के जरिए की कई बदलाव करने की तैयारी है। आवास संघ के निजी भवन का पीपीपी मॉडल पर पुर्ननिर्माण। मौजदा परियोजनाओं का आवलोकन।

संघ कार्यालय को तोड़कर दुकानें बेचने की तैयारी
आवास संघ के निजी कार्यालय को तोड़कर पीपीपी मोड पर बनवाया जाएगा। आवास संघ से जुड़े सूत्र बताते हैं कार्यालय तोडऩे से पहले ही पीपीपी मोड पर बनने वाले बिल्डिंग की डिजाइन तैयार की जा चुकी है। जिसमें बड़ी संख्या में दुकानें होंगी। संघ के पदाधिकारी इन्हीं दुकानों को बेचने का खेल खेलेंगे।

Share:

कोर्ट में नहीं चली हनीट्रेप की सीडी

Sat Jun 18 , 2022
साइबर सेल से पेन ड्राइव में सॉफ्टकॉपी लाने की मांगी अनुमति भोपाल। प्रदेश के बहुचर्चित हनीट्रैप केस की सुनवाई के दौरान सीडी ही नहीं चली। यहां जज के सामने अभियोजन पक्ष (सरकारी वकील) ने अभियोजक पक्ष (आरोपियों के वकील) के सामने लैपटॉप में सीडी लगाई, जो नहीं चली। सरकारी वकील ने कोर्ट को बताया कि […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved