img-fluid

होली के जश्न के बीच कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की छठी लिस्ट, इन्हें मिला टिकट

March 25, 2024

नई दिल्ली। 2024 के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) के लिए कांग्रेस (Congress) ने सोमवार को होली (Holi) के जश्न के बीच अपने उम्मीदवारों (candidates) की छठी लिस्ट (sixth list) जारी की। इस लिस्ट में कुल पांच नाम हैं, जिनमें चार राजस्थान से हैं, जबकि एक तमिलनाडु से है।


लिस्ट में राजस्थान की अजमेर सीट से रामचंद्र चौधरी, राजसमंद से सुदर्शन रावत, भीलवाड़ा से डॉ. दामोदर गुर्जर और कोटा से प्रह्लाद गुंजल को टिकट दिया गया है, जबिक तमिलनाडु की तिरुनेलवेली लोकसभा सीट से एडवोकेट सी. रॉबर्ट ब्रूस को चुनावी मैदान में उतारा गया है।

इससे पहले बीते दिन कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की पांचवीं सूची जारी की थी। लिस्ट में राजस्थान की दो लोकसभा सीट और महाराष्ट्र की एक सीट के लिए उम्मीदवारों का ऐलान किया गया था। इससे पहले कांग्रेस ने शनिवार को चौथी लिस्ट जारी की थी। इसमें 45 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गई थी।

Share:

रूस में हुए आतंकी हमले के बाद फ्रांस में बढ़ाई गई सुरक्षा, बरती जा रही है अतिरिक्त सतर्कता

Mon Mar 25 , 2024
पेरिस। रूस में कॉन्सर्ट हॉल पर हुए हमले की जिम्मेदारी आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट ने ली है। रूस पर हुए हमले के बाद अब फ्रांस ने भी देश में सुरक्षा उच्चतम स्तर तक बढ़ा दी। फ्रांस के प्रधानमंत्री गेब्रियल अटाल ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘मॉस्को हमले की जिम्मेदारी आईएस द्वारा लिए जाने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved