• img-fluid

    भारी बारिश की चेतावनी के बीच कल सिर्फ 5 मिलीमीटर बारिश, आज भी ऑरेंज अलर्ट

  • July 13, 2022

    सुबह से छाए बादल, हुई हल्की बूंदाबांदी
    इंदौर। मौसम विभाग (Meteorological Department) की भविष्यवाणी (forecast) इंदौर के मामले में लगातार गलत साबित हो रही है। कल मौसम विभाग ने शहर में तेज बारिश (heavy rain) की चेतावनी (warning) के साथ ऑरेंज अलर्ट (orange alert) जारी किया था, लेकिन कल सुबह से आज सुबह के बीच सिर्फ 5.5 मिलीमीटर बारिश ही रिकार्ड हुई है। मौसम विभाग ने आज फिर इंदौर में भारी बारिश के चेतावनी के तहत यही अलर्ट जारी किया है।


    भोपाल मौसम केंद्र ( Bhopal Meteorological Center) द्वारा आज सुबह जारी अलर्ट में इंदौर सहित पश्चिमी मध्यप्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। ऑरेंज अलर्ट के तहत संबंधित क्षेत्र में 2.5 इंच से 8 इंच तक बारिश (rain) होने की संभावना रहती है। कल भी विभाग ने इंदौर के लिए यह चेतावनी दी थी, लेकिन इसकी अपेक्षा 1 प्रतिशत भी बारिश नहीं हुई है। ना सिर्फ इंदौर बल्कि जिले के सभी हिस्सों में यही हाल रहा। हालांकि मौसम दिनभर बना रहा और लेकिन सिर्फ हल्की बारिश हुई। आज सुबह से भी यही स्थिति बनी हुई है। आज फिर मौसम विभाग की भविष्यवाणी (forecast)  गलत साबित हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक कल दिन का अधिकतम तापमान 26.3 डिग्री रहा जो सामान्य से 5 डिग्री कम था, वहीं रात का न्यूनतम तापमान 22.2 डिग्री रहा, जो सामान्य से 1 डिग्री कम था।

    Share:

    फिर सडक़ों पर बही नर्मदा

    Wed Jul 13 , 2022
    इंदौर। आज सुबह मंगलसिटी (mangal city ) के समीप नर्मदा (Narmada) की मेन लाइन (line) फूटने के कारण सडक़ों(roads) पर पानी बह निकला। काफी देर तक पानी बहता रहा तो लोगों ने वहां बैरिकेड्स लगाकर आवागमन कुछ हिस्सों में रोक दिया था। सूचना के बाद भी कई घंटों तक नगर निगम की टीम सुधार कार्य […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved