img-fluid

इजरायल से दुश्मनी के बीच परमाणु बम बनाने में लगा ईरान, यूरेनियम की मदद से हथिहार अपग्रेड

April 11, 2024

नई दिल्‍ली (New Delhi)। इजरायल (Israel)से चल रही हालिया दुश्मनी(recent hostilities) के बीच ऐसी रिपोर्ट(Report) है कि ईरान परमाणु बम (iran nuclear bomb)बनाने के बहुत करीब है।अमेरिकी अखबार ने यह दावा करके टेंशन पैदा(create tension) कर दी है। ऐसा भी पता लगा है कि ईरान ने भारी मात्रा में यूरेनियम जमा कर दिया है, इतना कि वह हफ्तेभर में ही तीन एटम बना सकता है। ईरान सिर्फ परमाणु हथियार ही नहीं अपने कुछ हथियारों को यूरेनियम की मदद से अपग्रेड भी कर रहा है। ईरान को लेकर इस तरह के दावों ने दुनिया को नए युद्ध के खतरे में डाल दिया है।

अमेरिकी अखबार वाशिंगटन पोस्ट ने बुधवार को अधिकारियों के हवाले से खुलासा किया कि ईरान परमाणु हथियार क्षमता के करीब पहुंच रहा है और तेहरान ने तेजी से बहुत संख्या में यूरेनियम भी जमा कर दिया है। परमाणु बम बनाने में यूरेनियम की काफी जरूरत होती है। उधर, ईरान ने हालांकि कहा कि उसकी परमाणु बम बनाने की कोई योजना नहीं है। यह जरूर स्वीकार किया कि उसने यूरेनियम भारी संख्या में जमा जरूर किया है।


इजरायल के लिए टेंशन की बात

ईरान का परमाणु बम जल्द बनाने की खबरों ने अमेरिका और इजरायल दोनों को टेंशन में ला दिया है। दरअसल, हाल ही में इजरायली बलों ने लेबनान में ईरानी दूतावास पर हमला किया था। लेबनान में इजरायल की एयर स्ट्राइक हिजबुल्ला आतंकी संगठन के खिलाफ थी। हिजबुल्ला को ईरान का समर्थन हासिल है और आतंकी संगठन की लेबनान की सत्ता में भागीदारी भी है। खुद पर हुए हमले के जवाब में ईरान बौखला गया था। ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामनेई ने इजरायल को धमकी दी थी कि वह इस हमले का जवाब जरूर देगा। ईरान ने दो टूक शब्दों में कहा था कि ईरान का कोई भी दूतावास सुरक्षित नहीं है।

इतना यूरेनियम, हफ्तेभर में बना लेगा तीन एटम बम

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईरान ने यूरेनियम का इतना खजाना जमा कर दिया है कि वह हफ्तेभर में ही कम से कम तीन एटम बम तैयार कर सकता है। हालांकि बता दें कि किसी भी परमाणु हथियार के पू्र्ण रूप से तैयार होने में कम से कम छह महीने की अवधि लगती है। अखबार ने अपनी रिपोर्ट में ईरान के परमाणु संपन्न देश बनने के करीब होने को दुनिया के लिए नया खतरा बताया है। दावा किया है कि इस तरह की रिपोर्ट देश में नए युद्ध और चिंता बढ़ाने वाली हैं।

Share:

संजू सैमसन को दोहरा झटका, हार के साथ लगा लाखों रुपए का जुर्माना; RR vs GT मैच में हुई ये गलती

Thu Apr 11 , 2024
नई दिल्‍ली (New Delhi)। राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals)के कप्तान संजू सैमसन (captain sanju samson)को बड़ा झटका (big shock)लगा है। बुधवार 10 अप्रैल की रात उनकी टीम राजस्थान रॉयल्स को गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans)के हाथों आईपीएल 2024 की पहली हार का सामना करना पड़ा है। इसी के साथ बीसीसीआई ने भी उनपर लाखों रुपए का जुर्माना […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved