मुम्बई। इंडियन क्रिकेटर युजवेंद्र चहल (Indian Cricketer Yuzvendra Chahal) और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा (Choreographer Dhanashree Verma) का 14 दिन पहले तलाक हुआ। इस बीच युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) का नाम आरजे महविश (RJ Mahvish) के साथ जुड़ने लगा। कहा जा रहा है कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। युजवेंद्र चहल ने तो इन अफवाहों पर रिएक्ट नहीं किया है, लेकिन आरजे महविश ने इस पर अपना बयान जरूर जारी किया है। आरजे महविश ने वीडियो पोस्ट कर बताया कि वह सिंगल हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने इस बात का भी खुलासा किया कि जब वह 19 साल की थीं तभी उनकी सगाई हो गई थी।
आरजे महविश का खुलासा
आरजे महविश ने वीडियो में ये भी बताया कि उनकी एक बार सगाई टूट चुकी है। आरजे महविश ने कहा, “19 साल की उम्र में मेरी सगाई हो गई थी, लेकिन जब मैं 21 साल की हुई तब मैंने अपनी सगाई तोड़ दी। मैं अलीगढ़ जैसे छोटे शहर में पली-बढ़ी हूं। वहां की लड़कियों का सिर्फ एक ही लक्ष्य होता है, एक अच्छा पति ढूंढ़ो और शादी कर लो।” आरजे महविश ने ये भी कहा कि उन्हें शादी का कॉन्सेप्ट समझ नहीं आता है और वह तभी किसी को डेट करेंगी तब उन्हें शादी करनी होगी।
आरजे महविश की नेटवर्थ
एक मुताबिक, आरजे महविश की अनुमानित नेटवर्थ करीब 35 लाख रुपये है। वह आरजे हैं और हर महीने 70,000 से 80,000 रुपये तक कमा लेती हैं। हालांकि, आधिकारिक रूप पर इस बात की पुष्टि नहीं हुई है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved