भोपाल। विभागों का बंटवारे में विलंब को लेकर कांग्रेस द्वारा कसे गए तंज के बीच मुख्यमंत्री एक बार फिर विभागों के बंटवारे पर अंतिम मुहर लगाने दिल्ली पहुंचे हैं। संभव है कि कल तक विभागों की घोषणा हो जाए। शपथ ग्रहण के बाद से अभी तक मंत्रियों के विभागों की जिम्मेदारी नहीं मिली है। इसी को लेकर अफसरों में भी बैचेनी है, क्योंकि विभागों के बंटवारे के बाद प्रशासनिक सर्जरी भी होना है, जिसके तहत कई अफसरों के जहां तबादले होंगे, वहीं मंत्रियों की चाहत के अनुसार प्रमुख सचिवों की भी नियुक्ति होगी। शपथ ग्रहण के बाद से मंत्रियों के विभागों के बंटवारे को लेकर कवायदें चल रही हैं, लेकिन अभी तक विभाग वितरण नहीं हो सका। पहले भी एक बार इसी मसले को लेकर दिल्ली की यात्रा कर चुके मुख्यमंत्री मोहन यादव ने एक बार फिर दिल्ली की उड़ान भरी है। इससे पहले उन्होंने प्रदेश संगठन मंत्री हितानंद से भी चर्चा की थी और दिल्ली से अंतिम मोहर लगाने के बाद कल संभवत: विभागों का वितरण हो जाए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved