img-fluid

बहराइच हिंसा के बीच पुलिस सुरक्षा में शिफ्ट किए जा रहे लोग, भीड़ घरों-दुकानों में कर रही आगजनी

October 14, 2024

बहराइच. उत्तर प्रदेश (UP) के बहराइच (Bahraich) में बीते दिन हुई हिंसा (violence) को लेकर जिले में आज भी जबरदस्त तनाव का माहौल है. गोलीबारी में मारे गए रामगोपाल मिश्रा (Ram Gopal Mishra) के शव को लेकर सैकड़ों लोग सड़क पर उतर आए हैं. पुलिस-प्रशासन (Police-Administration) के खिलाफ नारेबाजी करते हुए वे दोषियों को तुरंत गिरफ्तार करने और सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. इस बीच बहराइच-सीतापुर हाइवे पर उग्र भीड़ ने दो गाड़ियों को आग (Fire) के हवाले कर दिया. कई दुकानों में भी तोड़फोड़ और आगजनी की गई है.

बहराइच हिंसा के बीच पुलिस सुरक्षा में प्रभावित इलाके के लोग दूसरी जगह शिफ्ट किए जा रहे हैं. पुलिस फोर्स राहत-बचाव कार्य में लगी हुई है. स्थिति को सामान्य बनाने के लिए हर संभव कोशिश की जा रही है.


गोरखपुर, गोंडा, बलरामपुर, बाराबंकी से 6 कंपनी पीएसी बहराइच के लिए मूव की गई है. साथ ही अतिरिक्त पुलिस फोर्स को हाई अलर्ट पर रखा गया है. इसके साथ ही बहराइच में इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया है. ताकि, अफवाह न फैलने पाए.

दर्ज हुई हत्या की एफआईआर
बहराइच मामले में अब्दुल हमीद, सरफराज, फहीम, साहिर खान, ननकऊ और मारफ अली सहित 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है. बाकी चार लोग अज्ञात हैं. इस मामले में अब तक 30 से ज्यादा लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है.

उधर, परिजनों और ग्रामीणों ने शव को महसी तहसील के मुख्यालय पर रख दिया है. मौके पर भारी फोर्स तैनात है. डीएम, एसपी से लेकर दर्जनों अधिकारी आक्रोशित लोगों को मनाने में जुटे हुए हैं. लेकिन परिजन मानने को तैयार नहीं हैं. उन्होंने अंतिम संस्कार से इनकार कर दिया है.

सीएम योगी ने बुलाई मीटिंग
वहीं, बहराइच हिंसा को लेकर सीएम योगी ने लखनऊ में हाई लेवल मीटिंग बुलाई है. उन्होंने दोषियों पर सख्त एक्शन लेने का आदेश दिया है. साथ ही हालात को जल्द से जल्द काबू में करने को कहा है.

दरअसल, 13 अक्टूबर की शाम बहराइच के महसी तहसील के हरदी क्षेत्र के महाराजगंज कस्बे में समुदाय विशेष के मोहल्ले से दुर्गा मूर्ति विसर्जन यात्रा निकल रही थी. आरोप है कि इसी दौरान डीजे बजाने को लेकर दो समुदायों में हिंसक झड़प हो गई. इस बीच कुछ लोगों ने छतों से पथराव शुरू कर दिया, विरोध करने पर फायरिंग कर दी, जिसमें रामगोपाल मिश्रा नामक युवक को गोली लग गई.

देर रात हुई तोड़फोड़ और आगजनी
घटना में करीब 15 से अधिक लोग घायल भी हो गए. घायलों को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने रामगोपाल मिश्रा को मृत घोषित कर दिया. रामगोपाल की मौत की खबर फैलते ही पूरे जिले में हड़कंप मच गया. लोग सड़कों पर उतर आए. तोड़फोड़ और आगजनी शुरू कर दी. भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा. देर रात पोस्टमार्टम के बाद आज सुबह अंतिम संस्कार की तैयारी है.

फिलहाल, बहराइच के हरदी थाना क्षेत्र के महराजगंज में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन यात्रा पर पथराव व गोलीबारी के बाद तनाव बरकरार है. शांति-व्यवस्था के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. वहीं, गोलीकांड में मारे गए रामगोपाल का शव सोमवार तड़के गांव पहुंचा तो कोहराम मच गया.

परिवारजन के साथ सैकड़ों की संख्या में लोग लाठी-डंडे के साथ रामगोपाल का शव लेकर तहसील परिसर की ओर चल दिए. इस बीच बहराइच की महिला डीएम मोनिका रानी महिलाओं को समझाती नजर आईं. मौके पर एसपी वृंदा शुक्ला भी मौजूद रहीं. इन सबके बीच आज सुबह भी इलाके में तोड़फोड़ और आगजनी हुई. कुछ लोगों ने दुकानों को आग के हवाले कर दिया. जिसके चलते प्रभावित क्षेत्र में पीएसी लगाई है

Share:

सितंबर में थोक मुद्रास्फीति बढ़ी, खाद्य पदार्थों की कीमतों में उछाल से बढ़ोतरी

Mon Oct 14 , 2024
नई दिल्ली। सब्जियों (Vegetables) और अन्य खाद्य पदार्थों (Food Items) के महंगे होने से थोक मूल्य मुद्रास्फीति सितंबर में बढ़कर 1.84 फीसदी हो गई। अगस्त में थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) आधारित मुद्रास्फीति (inflation) 1.31 फीसदी थी। पिछले साल सितंबर में यह 0.07 फीसदी घटी थी। सोमवार को जारी सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, खाद्य मुद्रास्फीति सितंबर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved