img-fluid

अमेरिकी हमलों के बीच हूती विद्रोहियों ने इस्राइल के कई शहरों पर दागी मिसाइलें

  • April 23, 2025

    तेल अवीव. यमन (Yemen) के हूती विद्रोहियों (Houthi rebels) ने बुधवार को इस्राइल (Israel) पर मिसाइल (missiles) हमला किया। यह हमला ऐसे समय हुआ है, जब अमेरिका (US) द्वारा लगातार हूती विद्रोहियों को निशाना बनाया जा रहा है। हूतियों के हमलों के चलते इस्राइल के हाइफा, क्रयोट और अन्य इलाकों में सायरन बज उठे, जिससे लोगों में दहशत फैल गई और लोग सुरक्षित स्थानों पर पहुंच गए। इस्राइली सेना का कहना है कि हमले में किसी नुकसान की खबर नहीं है और संभवतः मिसाइलों को हवा में ही तबाह कर दिया गया।

    हूतियों ने अभी तक नहीं ली हमले की जिम्मेदारी
    हूतियों ने अभी तक हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। अमेरिका द्वारा हूतियों पर बीती 15 मार्च से ही हमले किए जा रहे हैं। इसके बावजूद हूती अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे। अमेरिकी सेना की सेंट्रल कमांड ने भी अभी तक इस्राइल पर हूतियों के हमले को लेकर कोई जानकारी साझा नहीं की है। हूतियों द्वारा इस्राइल के गाजा पर हमले के विरोध में लाल सागर इलाके में अतंरराष्ट्रीय व्यापारिक जहाजों को निशाना बनाया रहा है। इसी के चलते अमेरिका ने हूतियों के खिलाफ ऑपरेशन चलाया हुआ है, जिसमें कई बार यमन में हूतियों के ठिकानों पर अमेरिका ने हवाई हमले किए।

    अमेरिका द्वारा हूतियों पर मार्च से ही किए जा रहे हमले
    हूतियों को ईरान का समर्थन प्राप्त है। नवंबर 2023 से इस साल जनवरी तक हूतियों ने लाल सागर में 100 से अधिक व्यापारिक जहाजों को निशाना बनाया और दो जहाजों को डुबो दिया। इस दौरान चार नाविक मारे गए। इन हमलों के चलते लाल सागर इलाके में अंतरराष्ट्रीय व्यापार प्रभावित हुआ। हालांकि अमेरिका द्वारा हूतियों पर किए गए हमलों में कितने लोग मारे गए हैं और किन ठिकानों को निशाना बनाया गया है, इसकी जानकारी नहीं दी गई है। हूतियों द्वारा भी हमलों को लेकर ज्यादा जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है।

    Share:

    Netanyahu, Putin and Meloni along with other global leaders condemned the Pahalgam terror attack, Donald Trump spoke to PM Modi

    Wed Apr 23 , 2025
    New Delhi. A major terrorist attack took place in Pahalgam, Jammu and Kashmir on Tuesday. 26 civilians were killed in this attack, most of whom were tourists who had come here to spend their holidays. The terrorists selectively targeted people. After this attack, from US President Donald Trump to Russian President Vladimir Putin and Israeli […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved