नई दिल्ली. ईरान (Iran) में हमास नेता इस्माइल हानिया (Hamas leader Ismail Haniya) की हत्या के बाद मिडिल ईस्ट (middle east) में तनाव बढ़ गया है. गाजा (Gaza) पर इजरायल (Israel) के कहर के बीच रविवार को लेबनान (Lebanon) की तरफ से इजरायल पर दर्जनों मिसाइलें दागी गईं. ऐसे में कई मोर्चों पर जंग के खतरे के बीच अमेरिकी रक्षा मंत्री (US Defense Minister) ने इजरायली समकक्ष से बातचीत की.
ऑस्टिन ने कहा कि आज मैंने इजरायल के योएव गैलेंट से बात कर ईरान, लेबनान के हिज्बुल्लाह, हौती और ईरान समर्थित अन्य आतंकी समूहों के खतरे के मद्देनजर इजरायल के आत्म सुरक्षा के उसके अधिकार का समर्थन करने का भरोसा जताया है.
उन्होंने कहा कि मैंने रक्षा मंत्री गैलेंट से अमेरिकी सुरक्षाबलों की सुरक्षा के साथ-साथ मिडिल ईस्ट में तनाव को खत्म करने के लिए प्रयासों के महत्व पर जोर देने पर चर्चा की. मैंने गाजा सीजफायर को लेकर अपना समर्थन भी जताया.
हमास लीडर इस्माइल हानिया की ईरान की राजधानी तेहरान में हत्या का मामला चर्चा में बना हुआ है. हानिया ईरान के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति मसूद पेजेश्कियान के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए तेहरान में थे. वहां उनकी हत्या की गई. हानिया की हत्या किस तरीके से हुई. इसे लेकर अलग-अलग थ्योरी सामने आई थी.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved