नई दिल्ली (New Delhi)। LAC पर चीन (China) से तनाव के बीच भारतीय सेना (Indian Army) ने अपने सैन्य युद्धाभ्यास (Military Maneuvers) के जरिए नए हथियारों की ताकत चीन को दिखा दी है । आपको बता दें कि चीन ने हाल ही में डोकलाम (Doklam) में अपनी गतिविधियां बढ़ाई हैं। इसके बाद भारतीय सेना (Indian Army) भी दोगुनी तैनाती के साथ तैयार है। भारतीय सेना की तरफ से कई बार कहा गया है कि चीन की गतिविधियां अप्रत्याशित रहती हैं।
इस युद्धाभ्यास में सेनाओं का मोबलाइजेशन, सिविल डिफेंस, सिविल ऐडमिनिस्ट्रेशन, पुलिस और सीएपीएफ के साथ समन्यव किया गया। इसके अलावा तीस्त फील्ड फायरिंग रेंज में इंटीग्रेटेड फायर पावर एक्सरसाइज की गई।
बता दें कि युद्ध के समय सभी एजेंसियों की भागेदारी और आपसी समन्वय बड़ी भूमिका निभाता है। इस युद्धाभ्यास के अहम उद्देश्यों में यह भी शामिल था। इस युद्धाभ्यास में लैटेस्ट जनरेशन के फाइटर एयरक्राफ्ट, हेलिकॉप्टर, टैंक, आर्टिलरी गन, इनफैंट्री मोर्टार, नए जनरेशन के इन्फैंट्री वेपन और नेटवर्क इन्वायरमेंट के हथियारों का अभ्यास किया गया। इसमें भारत में नए शामिल किए गए देसी हथियारों को प्राथमिकता दी गई। लेफ्टिनेंट जनरल आरपी कालिटा की निगरानी में फायर एक्सरसाइज की गई। इसके अलावा बीएसएफ, आईटीबीपी, एसएसबी और सिविल ऐडमिनिस्ट्रेशन के अधिकारी भी मौजूद थे। बता दें कि कुछ दिन पहले सेना प्रमुख ने का था कि चीन पूर्वी सेक्टर में एलएसी की दूसरी तरफ तैनाती बढ़ा रहा है। भारत हर मोर्चे पर चीन को टक्कर देने के लिए तैयार है। बीते दिनों तवांग सेक्टर में भी चीनी सैनिकों के साथ हाथापाई में भारतीय सैनिकों ने उन्हें उलटे पांव लौटने पर मजबूर कर दिया था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved