जिनेवा। तमाम अटकोले के बीच कोरोना वायरस की वैक्सीन को लेकर WHO ने स्पष्ट कर दिया है कि कब वैक्सीन कि उम्मीद कर सकते है। उन्होंने कहा वैक्सीन जल्द आने की कोई उम्मीद नहीं है। WHO ने कहा है कि अगले साल के मध्य तक ही वैक्सीन तैयार हो सकती है। WHO की प्रवक्ता मार्गारेट हैरिस कहा कि वैक्सीन बनाने वाला कोई भी देश अब तक एडवांस ट्रायल में नहीं पहुंचा है। अब तक के ट्रायल में प्रभावशाली होने के स्पष्ट संकेत नहीं मिले हैं।
तीसरा चरण होगा लंबा
हैरिस ने आगे कहा कि “वैक्सीन के ट्रायल का तीसरा चरण सबसे लंबा होगा, क्योंकि जरूरत है कि वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है। साथ ही वायरस से कितना बचा सकती है। ट्रायल के सभी डेटा को साझा किया जाना चाहिए और उनकी तुलना होनी चाहिए। बहुत से लोगों को टीका लगाया गया है और हमें यह नहीं पता कि वो वास्तव में काम करता है या नहीं। अभी हमारे पास इस बात का स्पष्ट संकेत नहीं है कि क्या यह पर्याप्त प्रभावी और सुरक्षित है। “
वही अमेरिका की दवा निर्माता कंपनी फाइजर और अमेरिकी स्वास्थ्य अधिकारियों ने गुरुवार को कहा कि अक्टूबर के अंत तक में यानी 3 नवंबर को अमेरिकी चुनाव से ठीक पहले, एक टीका लोगो के लिए सकता है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved