नई दिल्ली (New Dehli) । उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Vice President Jagdeep Dhankhar)की मिमिक्री को लेकर उठा विवाद (Controversy)थमने का नाम नहीं ले रहा है। धनखड़ की नकल करके उनका मजाक (Joke)बनाने के आरोपों से घिरे विपक्ष(Opposition) ने पीएम मोदी पर काउंटर अटैक किया है। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने पीएम मोदी का संसद में भाषण देते हुए एक पुराना वीडियो शेयर किया है। उनका दावा है कि पीएम मोदी ने लोकसभा के अंदर 2017 में पूर्व राष्ट्रपति हामिद अंसारी की विदाई पर उनका मजाक उड़ाया था।
इससे पहले मंगलवार को संसद परिसर में टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का मजाक उड़ाया था। वे उनकी नकल कर रहे थे और इसे राहुल गांधी अपने मोबाइल से फिल्मा रहे थे। इस घटना से आहत पीएम मोदी, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, बीजेपी के सांसदों और खुद धनखड़ ने विपक्ष को जमकर खरी-खोटी सुनाई।
मामले में अब काउंटर अटैक करते हुए कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने आरोप लगाया कि टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी द्वारा उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की नकल को लेकर हो रहे हंगामे की असली वजह संसद से 144 सांसदों के अलोकतांत्रिक निलंबन और 13 दिसंबर को संसद सुरक्षा उल्लंघन से ध्यान हटाने का प्रयास है।
X पर पीएम मोदी के लोकसभा में भाषण का पुराना वीडियो शेयर करते हुए, कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि प्रधान मंत्री ने 2017 में तत्कालीन उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी का मजाक उड़ाया था।
It was August 10, 2017 during the farewell to Shri. Hamid Ansari, who was retiring as Vice President and Chairman of the Rajya Sabha after a long ten year tenure. It was then most shockingly that the Prime Minister mocked Mr. Ansari, one of India's most distinguished diplomats,… pic.twitter.com/sNRCtauWEq
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) December 20, 2023
जयराम रमेश के आरोप
वीडियो के साथ जयराम रमेश लिखते हैं, “10 अगस्त 2017 को श्री हामिद अंसारी की की विदाई का दिन था, जो दस साल के लंबे कार्यकाल के बाद उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति पद से सेवानिवृत्त हो रहे थे। तब यह सबसे चौंकाने वाली बात थी कि प्रधान मंत्री ने भारत के सबसे प्रतिष्ठित राजनयिकों में से एक श्री अंसारी का मज़ाक उड़ाया। उनकी पहचान को उनके धर्म तक सीमित कर दिया और आरोप लगाया कि उनकी संपूर्ण व्यावसायिक और राजनीतिक उपलब्धियां उनकी धार्मिक पहचान के कारण थीं। पीएम ने शाम को संसद पुस्तकालय सभागार में विदाई समारोह में भी यही किया।
रमेश आगे लिखते हैं, “यह सबकुछ संसद से 144 सांसदों के अलोकतांत्रिक निलंबन और 13 दिसंबर को लोकसभा में चौंकाने वाले सुरक्षा उल्लंघन से ध्यान भटकाने के अलावा और कुछ नहीं है।”
गौरतलब है कि उपराष्ट्रपति धनखड़ की मिमिक्री के आरोप में टीएमसी सांसद के खिलाफ दिल्ली के एक पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की गई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved