नई दिल्ली। ईरान-इस्राइल संघर्ष के बीच भारत (India) ने अपने नागरिकों (Citizens) के लिए एडवाइजरी (Advisory) जारी की है। विदेश मंत्रालय (Ministry of External Affairs) की ओर से जारी दिशा-निर्देश में भारतीयों को संघर्षरत देशों की गैर-जरूरी यात्रा (Non-Essential Travel) से बचने को कहा गया है।
दरअसल, ईरान और इस्राइल के बीच बढ़ते संघर्ष के मद्देनजर केंद्र सरकार ने बुधवार को सभी भारतीय नागरिकों को अपनी सुरक्षा के लिए जरूरी दिशा-निर्देशों का पालन करने को कहा गया है। सरकार ने भारतीय नागरिकों से ईरान की सभी गैर-जरूरी यात्राओं से बचने के लिए कहा गया है। विदेश मंत्रालय की ओर से जारी गाइडलाइन में ईरान में रहने वाले भारतीय नागरिकों को सतर्क रहने और तेहरान में भारतीय दूतावास के संपर्क में रहने की भी सलाह दी गई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved