नई दिल्ली (New Dehli) । गाजियाबाद (Ghaziabad)में गुरुवार को कोरोना (corona)के दो नए मरीजों की पुष्टि हुई। इनमें एक मरीज भाजपा पार्षद अमित त्यागी (BJP councilor Amit Tyagi)की मां और दूसरा नेत्र रोगी बुजुर्ग (eye patient elderly)है। दोनों को होम आइसोलेट कर दिया गया। वहीं, वेरिएंट का पता लगाने के लिए सैंपल जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए दिल्ली भेजा गया है।
निजी लैब से भाजपा पार्षद अमित त्यागी की पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद बुधवार शाम को सरकारी लैब से पार्षद के साथ पत्नी मीनू त्यागी, मां ऊषा त्यागी और बेटे के सैंपल लिए गए। उनका बेटा दो दिन पहले ही दुबई से लौटा है। जांच में अमित त्यागी और उनकी 63 वर्षीय माता ऊषा त्यागी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके बाद ऊषा त्यागी को होम आइसोलेट कर दिया गया है। इसके अलावा गुरुवार को मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए एमएमजी अस्पताल आए 60 वर्षीय राकेश कुमार की भी एहतियात के लिए कोविड जांच कराई गई। जांच में वह भी पॉजिटिव पाए गए।
नोएडा में डेढ़ महीने बाद संक्रमित मिला
डेढ़ महीने बाद नोएडा में बुधवार को कोरोना मरीज की पुष्टि हुई। सेक्टर-36 निवासी 44 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए सैंपल भेजे गए
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. भवतोष शंखधर ने बताया कि कोरोना के वेरिएंट का पता लगाने के लिए सैंपल को जिनोम सीक्ववेंसिंग के लिए दिल्ली की लैब में भेजा गया है। वहां से रिपोर्ट मिलने के बाद ही वेरिएंट का पता लग सकेगा कि संक्रमण जेएन-1 का है या कोई अन्य वेरिएंट है।
जांच दोगुनी हुई
जिले में एमएमजी अस्पताल के अलावा कोरोना जांच के लिए कहीं भी केंद्र स्थापित नहीं किया गया है। एमएमजी अस्पताल के कमरा नंबर-33 में प्रबंधन की ओर से जांच की व्यवस्था की गई है। बुधवार को पार्षद अमित त्यागी के संक्रमित होने के बाद गुरुवार को कोरोना जांच अचानक दोगुनी हो गई। बुधवार तक 50 लोगों की जांच की जा रही थी, वहीं गुरुवार को 100 से ज्यादा लोगों की जांच हुई।
अस्पतालों में इंतजाम
1. जिले में सात सरकारी और 52 अस्पतालों में कोविड वार्ड के इंतजाम
2. सरकारी में 1104 और प्राइवेट अस्पतालों में 2438 बेड उपलब्ध
3. सरकारी में 55 और प्राइवेट अस्पतालों में 174 वेंटिलेटर बेड
4. बच्चों के लिए सरकारी में 132 और प्राइवेट अस्पतालों में 236 बेड उपलब्ध
5. नौ अस्पतालों में लिक्विड प्लांट समेत 12 ऑक्सीजन प्लांट मौजूद
6. पांच हजार पीपीई किट और 473 आक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध
गाजियाबाद के जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ.आरके गुप्ता ने कहा, ‘कोरोना से निपटने के लिए संसाधनों को परखा जा चुका है। सभी अस्पतालों, स्वास्थ्य केंद्रों, जांच केंद्रों और निगरानी समितियों को अलर्ट किया गया है। केस बढ़ने पर टेस्टिंग के 55 केंद्रों को सक्रिय कर दिया जाएगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved