img-fluid

लगातार बढ़ती कीमतों के बीच ओडिशा में मिला सोने का विशाल भंडार

  • April 04, 2025

    नई दिल्ली। इन दिनों अमेरिका राष्ट्रपति (America President) डोनाल्ड ट्रंप का टैरिफ (Donald Trump Tariff), शेयर बाजार (Stock Market) में उथल-पुथल और सोना (Gold) सबसे ज्यादा चर्चा में हैं. सोने का भाव तो लगातार नए शिखर पर पहुंचता जा रहा है. इस बीच भारत के लिए गोल्ड से जुड़ी एक अच्छी खबर भी आई है. दरअसल, देश के ओडिशा में सोने का विशाल भंडार (Gold Reserve In Odisha) मिला है. इसकी खुदाई भी शुरू हो गई है और ऐसा माना जा रहा है कि ये खजाना देश की इकोनॉमी को बूस्ट दे सकता है।


    खोज के दौरान वैज्ञानिकों को ओडिशा में कई जगह सोने के भंडार मिले हैं. इनमें सुंदरगढ़, नबरंगपुर, क्योंझर और देवगढ़ जिले शामिल हैं. लेकिन इनमें Devgarh जिले में भूवैज्ञानिक सर्वे (GSI Survey) में सबसे ज्यादा संभावनाएं दिखी हैं. इसके अलावा जीएसआई यहां पर अन्य खनिजों की भी पहचान करने में जुट गई है. ताजा अपडेट की बात करें तो देवगढ़ में खुदाई भी शुरू कर दी गई है और ओडिशा सरकार Gold Mining Block नीलाम करने की तैयारी कर रही है।

    सोने की खपत में चीन से आगे भारत
    सोने की खपत के मामले में टॉप लिस्ट में शामिल है. इसका अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि भारत ने 2024 में 563.4 टन सोने के गहनों की खपत की और ये आंकड़ा चीन की खपत से कहीं ज्यादा है. जी हां चीन में 2024 में कुल खपत 511.4 टन रही थी. देश में सोने की खपत ज्यादा है और प्रोडक्शन कम है. ऐसे में अपनी जरूरत का 80 फीसदी सोना दूसरे देशों से आयात करता है. अच्छा गोल्ड रिजर्व को मजबूत इकोनॉमी का पैमाना भी माना जाता है और भारत में मिले इस रिजर्व से अर्थव्यवस्था को बूस्ट मिल सकता है।

    भारत के पास कितना Gold?
    भारत का गोल्ड रिजर्व लगातार बढ़ रहा है. फरवरी, 2025 में India’s Gold Reserve 840.76 टन था. वहीं साल 2024 की चौथी तिमाही तक ये बढ़कर 876.20 टन तक पहुंच गया था. अगर गोल्ड रिजर्व के मामले में टॉप देशों की लिस्ट को देखें, तो इस मामले में अमेरिका (8,133.46 टन) के साथ सबसे ऊपर है. वहीं दूसरे पायदान पर 3,351.53 टन सोने के साथ जर्मनी दूसरे और 2,451.84 टन सोने के साथ इटली तीसरे नंबर पर आता है. चीन के पास 2,264.32 टन गोल्ड रिजर्व है और चीन के बाद भारत (840.76 टन) का नंबर आता है।

    अभी कितना है सोने का भाव?
    बात करें, देश में सोने की कीमतों (Gold Rates) के बारे में, तो ये लगातार नए शिखर पर पहुंच रहा है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने के भाव लगातार 91,000 प्रति 10 ग्राम के पार बना हुआ है, तो वहीं घरेलू मार्केट पर नजर डालें, तो इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट IBJA.Com के मुताबिक, 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड का रेट बुधवार को खबर लिखे जाने तक 90,920 रुपये था, जबकि 22 कैरेट 88,740 रुपये और 20 कैरेट सोना 80,920 रुपये का था।

    Share:

    डेटिंग की खबरों के बीच आरजे महविश का खुलासा, बोलीं- मेरी 19 साल की उम्र में ही हो गई थी सगाई

    Fri Apr 4 , 2025
    मुम्बई। इंडियन क्रिकेटर युजवेंद्र चहल (Indian Cricketer Yuzvendra Chahal) और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा (Choreographer Dhanashree Verma) का 14 दिन पहले तलाक हुआ। इस बीच युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) का नाम आरजे महविश (RJ Mahvish) के साथ जुड़ने लगा। कहा जा रहा है कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। युजवेंद्र चहल ने तो इन […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved