सिद्दी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर मंगलवार (7 नवंबर) को हमला करते हुए कहा कि इन्होंने अनुसूचित जाति (SC), अनसुचित जनजाति (ST) और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के लिए काम नहीं किया. कांग्रेस ने सिर्फ अपने लोगों को आगे बढ़ाया.
पीएमा मोदी ने मध्य प्रदेश के सिद्दी में कहा, ”कांग्रेस ने उन्हीं को आगे बढ़ाया जो कि दिल्ली दरबार में हाजिरी लगाते थे. एससी, एसटी और ओबीसी के प्रभावशाली नेतृत्व को कभी नहीं उभरने दिया. इसी दरबारी मानसिकता के कारण सुबह और शाम मोदी को गाली देते हैं. मोदी को गाली देते-देते ओबीसी समाज को गाली देने लगे हैं.”
दरअसल, कांग्रेस नेता राहुल गांधी सहित अन्य विपक्षी दल जातिगत जनगणना की मांग करते हुए कह रहे हैं कि मोदी सरकार ने ओबीसी वर्ग के लिए कुछ नहीं किया है.
पीएम मोदी ने क्या कहा?
पीएम मोदी ने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस का इतिहास डगर-डगर पर झूठ बोलने का रहा है. उन्होंने कहा, ”कांग्रेस ने हमेशा गरीबों, महिलाओं, युवाओं से झूठ बोला और किसानों से भी कर्जमाफी का झूठा वादा किया” उन्होंने दावा किया कि वहीं बीजेपी सरकार जो कहती है, वो हम डंके की चोट पर पूरा करके दिखाते हैं.
राहुल गांधी ने क्या कहा था?
हाल ही में हुई कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक के बाद राहुल गांधी ने कहा था कि हम बिहार में हुए जातिगत सर्वे की तरह कांग्रेस शासित राज्यों में इसकी तरफ आगे बढ़ेंगे. हमारे चार में तीन सीएम ओबीसी समाज से आते हैं. उन्होंने आगे जातिगत जनगणना की मांग करते हुए कहा था कि जिसकी जितनी आबादी उसकी उतनी हिस्सेदारी.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved