img-fluid

पुतिन की भारत यात्रा से पहले अमेठी में हलचल, रक्षा मंत्रालय करेगा बड़ी बैठक

November 23, 2021

नई दिल्ली। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन (Russian President Vladimir Putin) अगले महीने की 5 तारीख को भारत यात्रा पर (On 5th visit to India) आ रहे हैं. पुतिन (Putin) की इस यात्रा से पहले रक्षा मंत्रालय (Defense Ministry) एके-203 असॉल्ट राइफल (AK 203 Assault Rifles) की 5000 करोड़ की डील(5000 crore deal) पर बड़ी बैठक करेगा. दरअसल रक्षा मंत्रालय (Defense Ministry) ये बैठक उत्तर प्रदेश के अमेठी में 7.5 लाख एके-203 असॉल्ट राइफल(AK 203 Assault Rifles) के निर्माण को लेकर करेगा. माना जा रहा है कि इस डील पर पुतिन (Putin) की यात्रा के दौरान हस्ताक्षर हो सकते हैं.
सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक मंगलवार को स्पेशल डिफेंस एक्विजिशन काउंसिल की मीटिंग(Special Defense Acquisition Council meeting) में इस डील पर चर्चा हो सकती है. दरअसल दोनों ही देश इस डील पर कुछ साल पर सहमत हो गए थे. अब सबसे बड़ा मुद्दा तकनीक ट्रांसफर का है.



शुरुआती 70 हजार राइफल में रूस निर्मित उपकरण लगाए जाएंगे
अमेठी में प्रस्तावित 7.5 लाख एके 203 असॉल्ट राइफल के निर्माण में शुरुआती 70 हजार राइफल में रूस निर्मित उपकरण लगाए जाएंगे. इसका कारण ये है कि तकनीक ट्रांसफर का काम धीरे-धीरे होगा. ये असॉल्ट राइफल प्रोडक्शन की शुरुआत होने के 32 महीने के बाद सेना को मिलना शुरू जाएंगी. साल 2019 में पीएम नरेंद्र मोदी ने इंडो-रूस ऑर्डिनेंस फैक्ट्री का उद्घाटन किया था जहां एके-203 का निर्माण जल्द शुरू होने की बात हुई थी. एके-203 दरअसल दुनिया की सबसे मशहूर असॉल्ट राइफल एके-47 का अपडेटेड वर्जन है.

क्या है एके 203 की खूबियां
एके-203 अबतक की सबसे अपडेट राइफलों में से एक है. अपनी एक्युरैसी के लिए मशहूर एके-203, कंटवर्टेबल राइफल है. इसे सेमी ऑटोमेटिक और ऑटोमेटिक तरीके से इस्तेमाल किया जा सकता है. एके-47 सबसे बेसिक मॉडल है इसके बाद एके में 74, 56, 100 सीरीज, 200 सीरीज आ चुकी है.

एके 103 का राइफल खरीद करार
इससे पहले अगस्त महीने में खबर आई थी कि भारत ने आपातकालीन खरीद के प्रावधानों के तहत रूस से बड़ी संख्या में AK-103 असॉल्ट राइफलें खरीदने का करार किया है. रक्षा मंत्रालय की ओर से ये करार देश की सशस्त्र सेनाओं के लिए किया गया है. रूस से मिलने वाली AK-103 असॉल्ट राइफलों में से ज्यादातर भारतीय वायु‌सेना को दी जाएंगी.

Share:

ये देश बना रहा दुनिया की पहली 'बिटकॉइन सिटी',जाने कैसा होगा सिस्‍टम

Tue Nov 23 , 2021
नई दिल्ली। मध्य अमेरिका (Central America) में स्थित देश अल सल्वाडोर (El Salvador) ने दुनिया की पहली ‘बिटकॉइन सिटी’ (Bitcoin City) बनाने की योजना बनाई है. इस बिटकॉइन सिटी (Bitcoin City) शुरुआती दौर में बिटकॉइन(Bitcoin) के बॉन्डस से फाइनेंस किया जाएगा. इस शहर में वह सबकुछ होगा, जोकि आप सोच सकते हैं, जैसे कि रिहायशी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved