नई दिल्ली । कांग्रेस के लिए (For Congress) अमेठी-रायबरेली के टिकट (Amethi-Raebareli Tickets) अब भी पहेली बनी है (Still remain Puzzle) । अमेठी से राहुल गांधी के चुनाव लड़ने की संभावना प्रबल है, लेकिन रायबरेली में कोई चौकाने वाला नाम आ सकता है। बीजेपी में यूपी की कैसरगंज सीट से बाहुबली बृजभूषण शरण सिंह का टिकट काट कर उनके बेटे करण भूषण सिंह को दिया गया है।
दरअसल कांग्रेस ने अब तक अमेठी और रायबरेली से अपना प्रत्याशी घोषित नहीं किया है, लेकिन संभावना यही जताई जा रही है के अमेठी से राहुल और रायबरेली से प्रियंका गांधी चुनाव लड़ सकती हैं। वहीं रायबरेली से मल्लिकार्जुन खड़गे का नाम भी सामने आया है। इसको लेकर पार्टी से लेकर मीडिया तक चर्चा कर रहे हैं।
उधर, बीजेपी में यूपी की चर्चित कैसरगंज लोकसभा सीट पर बाहुबली सांसद बृजभूषण शरण सिंह का टिकट काट कर उनके छोटे बेटे करण भूषण सिंह को दिया गया है। बड़े बेटे प्रतीक पहले ही बीजेपी से विधायक हैं। बृजभूषण सिंह दो बार गोंडा, एक बार बहराइच, कैसरगंज लोकसभा सीट से लगातार तीन बार सांसद हैं। आपको बता दें कि महिला पहलवानों द्वारा यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए जाने के बाद बृजभूषण शरण सिंह चर्चा में रहे हैं। रायबरेली से दिनेश प्रताप को उम्मीदवार बनाया गया है ।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved