• img-fluid

    रूस को लेकर अमेरिका की चेतावनी, कर सकता है यूक्रेन पर केमिकल अटैक

  • March 10, 2022


    वॉशिंगटन । अमेरिका (America) ने यूक्रेन (Ukraine) में रूसी केमिकल अटैक (Russian Chemical Attack) को लेकर चेतावनी दी है. व्हाइट हाउस ने कहा है कि रूस (Russia ), यूक्रेन (Ukraine) में रासायनिक या जैविक हथियार (Chemical Attack) हमले की योजना बना सकता है और “हम सभी को सतर्क रहना चाहिए”. प्रेस सचिव जेन साकी (Press Secretary Jen Psaki) ने कहा कि अमेरिका के जैविक हथियार प्रयोगशालाओं और यूक्रेन में रासायनिक हथियारों के विकास के बारे में रूस के दावे बेतुके है. यह झूठे दावे रूस की आगे पूर्व नियोजित और अकारण हमलों को सही ठहराने की “स्पष्ट चाल” है.

    उन्‍होंने आगे कहा कि अमेरिका ने यूक्रेन में संभावित रूसी रासायनिक हमले की चेतावनी दी है. इसके साथ ही अमेरिकी कांग्रेस के सदस्य एक द्विदलीय प्रस्ताव के मसौदे पर सहमत हुए हैं, जिसमें यूक्रेन और यूरोपीय सहयोगियों की मदद के लिए 13.6 अरब डॉलर की आर्थिक सहायता देने का प्रावधान किया गया है. सांसदों ने महामारी से निपटने के लिए घोषित 15 खरब डॉलर के बजट के बाकी हिस्से के रूप में संघीय एजेंसियों को अरबों डॉलर की अतिरिक्त मदद देने पर भी सहमति जताई.



    दरअसल, राष्ट्रपति जो बाइडन ने पिछले हफ्ते यूक्रेन को सैन्य, मानवीय और आर्थिक मदद मुहैया कराने के लिए 10 अरब डॉलर के बजट का अनुरोध किया था। हालांकि, डेमोक्रेटिक और रिपब्लिकन सांसदों का पुख्ता समर्थन मिलने से यह राशि बढ़कर 13.6 अरब डॉलर पर पहुंच गई. व्हाइट हाउस में बाइडन ने कहा, “हम अत्याचार, दमन और हिंसक कार्रवाई के खिलाफ यूक्रेन का समर्थन करने जा रहे हैं.”

    इसी बीच ब्रिटेन ने कहा कि वह और अधिक हथियार, खासतौर पर टैंक रोधी मिसाइल यूक्रेन भेजेगा, ताकि रूसी हमलों का यह पूर्वी यूरोपीय देश मुकाबला कर सके. रक्षा मंत्री बेन वालेस ने ब्रिटिश संसद के निचले सदन हाउस ऑफ कॉमंस को बताया कि ब्रिटेन पहले भेजी जा चुकी 2,000 हल्की टैंक मिसाइल के अतिरिक्त 1,615 और अधिक मिसाइल भेजेगा. लंबी दूरी तक मार करने वाली जावेलिन मिसाइल और सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल की एक छोटी खेप भी हथियारों की नयी आपूर्ति में शामिल है.

    वहीं, इधर रूस ने यूक्रेन में एक अस्पताल को निशाना बनाया. यूक्रेन के अधिकारियों ने कहा है कि रूस के हमले में दक्षिण-पूर्वी बंदरगाह शहर मारियुपोल में बच्चों के अस्पताल एवं प्रसूति केंद्र को निशाना बनाया गया. बुधवार को नगर परिषद के सोशल मीडिया अकाउंट पर एक बयान में कहा गया कि अस्पताल को ‘भारी’ क्षति हुई है. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की ने ट्वीट किया, ‘मलबे के नीचे लोग, बच्चे दबे हैं.’ उन्होंने हमले को ‘‘अत्याचार’’ करार दिया. ज़ेलेंस्की के कार्यालय के उप प्रमुख किरिलो ताइमोशेंको ने कहा कि ‘अधिकारी मारे गए या घायल हुए लोगों की संख्या का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं.’

     

    Share:

    दक्षिण कोरिया को मिले नए राष्ट्रपति, यून सुक इयोल ने सम्‍हाली सत्‍ता

    Thu Mar 10 , 2022
    सियोल । दक्षिण कोरिया (South Korea) के लिए नए राष्ट्रपति (New President) के तौर पर विपक्ष के कंजर्वेटिव यून सुक इयोल (Conservative Eun Suk Eol) को निर्वाचित किया गया है। इयोल ने गुरुवार को कहा कि वे संविधान का सम्मान करेंगे और विपक्षी पार्टियों के साथ मिलकर काम करेंगे। उन्होंने बुधवार को हुए इस चुनाव […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved