डेस्क: भारत और अमेरिका के बीच भले ही राजनयिक तौर पर अच्छे रिश्ते की बात की जाती हो, लेकिन भारतीयों को वहां से वापस स्वदेश भेजने का सिलसिला लगातार जारी है. एक रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका में अप्रवासी लोगों को बाहर निकालने की यह स्पीड इस कदर है कि गुजरते साल 2024 में हर 6 घंटे में एक भारतीय को अमेरिका से भारत के लिए निर्वासित किया गया.
यूएस इमिग्रेशन एंड कस्टम इन्फोर्समेंट (ICE) की ओर से 19 दिसंबर को जारी वित्तीय वर्ष 2024 की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार, इस साल हर 6 घंटे में एक भारतीय को अमेरिका से भारत भेजा गया. खास बात यह रही कि इस मामले में संख्या में कोई गिरावट नहीं आई, बल्कि बेतहाशा इजाफा ही हुआ है.
साल 2021 (कुल 59,011 निर्वासितों में से 292) की तुलना में साल 2024 (2,71,484 में से 1,529) के बीच निर्वासित किए गए भारतीयों की संख्या में 400 फीसदी की बड़ी वृद्धि दर्ज की गई है. जबकि साल 2023 में 1,42,580 लोगों को अमेरिका से निर्वासित किया गया जिसमें 370 भारतीय भी शामिल थे. जबकि 2022 में निर्वासित किए गए 72,177 में से 276 भारतीय थे.
भारत की केंद्रीय एजेंसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “पिछले कुछ सालों में निष्कासन संख्या में उतार-चढ़ाव को अलग-अलग कारकों को जिम्मेदार ठहराया जा सकता है, जिसमें अमेरिकी आव्रजन नीतियों, प्रवर्तन प्राथमिकताओं और भारत तथा अमेरिका के बीच द्विपक्षीय समझौतों में बदलाव शामिल हैं.” उन्होंने कहा कि 2024 में संख्या में बढ़ोतरी व्यापक प्रवासन प्रवृत्तियों और अमेरिका में कानूनी स्थिति के बिना लोगों को लक्षित करने वाली प्रवर्तन कार्रवाइयों को भी दर्शा सकती है.”
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved