• img-fluid

    बाइडन के दौर में भी चीन के प्रति सख्त ही रहेगी अमेरिका की नीति

  • January 22, 2021

    टोक्यो । जो बाइडन के अमेरिका का राष्ट्रपति बन जाने के बाद एशिया-प्रशांत क्षेत्र में इस बात के कयास बढ़ गए हैं कि अब क्षेत्र में अमेरिकी नीतियों में क्या बदलाव आएगा। जो बाइडन ने चुनाव जीतने के बाद कहा था- अमेरिका इज बैक (यानी डोनाल्ड ट्रंप के चार साल के मनमौजी और अस्थिर नीतियों वाले कार्यकाल के बाद अब अमेरिका पुराने रूप में फिर से दुनिया के सामने होगा।) बाइडन की टीम ने आश्वासन दिया है कि अमेरिका दुनिया में फिर से नेतृत्वकारी भूमिका निभाएगा। ऐसा वह सहयोगी देशों के साथ गठबंधन करते हुए करेगा। इन सबका खासकर चीन के मामले में अमेरिकी नीति पर क्या असर होगा, एशिया में सबसे ज्यादा दिलचस्पी यही देखने पर है।



    जो बाइडन ने नीतियां तय करने के लिए अनुभवी लोगों की टीम बनाई है। इनमें कई एशिया विशेषज्ञ हैं। एशिया प्रशांत क्षेत्र के लिए बाइडन ने कुर्त कैंपबेल को अपना विशेष दूत नियुक्त किया है। इस नियुक्ति का जापान और ऑस्ट्रेलिया में खास स्वागत हुआ। ये दोनों देश अमेरिकी खेमे में रहे हैं और चीन के साथ उनकी तीखी होड़ है। कुर्त कैंपबेल ने पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के दौर में पाइवोट ऑफ एशिया (एशिया की धुरी) नीति बनाने में अहम भूमिका निभाई थी। इस नीति का मकसद चीन का प्रभाव सीमित करना था। जब कैंपबेल की नियुक्ति का एलान हुआ, तो अमेरिकी विदेश नीति विशेषज्ञ माइकल ग्रीन ने इस ओर ध्यान खींचा कि ‘चीन की जोर-जबरदस्ती’ के खिलाफ कैंपबेल की ओबामा प्रशासन में मुख्य भूमिका रही थी।

    बाइडन ने एशिया-प्रशांत मामलों की निगरानी के लिए अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद में टॉप विशेषज्ञों की एक टीम नियुक्त करने का एलान किया है। कैंपबेल की जिम्मेदारी इस टीम, और अमेरिकी विदेश और रक्षा मंत्रालयों के बीच समन्वय बनाते हुए प्रशांत और हिंद महासागर क्षेत्र में अमेरिकी हितों की रक्षा के लिए सटीक नीतियां बनाने की होगी। अमेरिकी नौसेना की प्रशांत कमान के पूर्व सलाहकार एरिक सेयर्स ने एक ट्विट में कहा है- ‘हम ये जोखिम नहीं उठा सकते कि रक्षा मंत्रालय अपनी चीन रणनीति पर अमल करे, जबकि विदेश, व्यापार और वित्त मंत्रालय बिल्कुल अलग उद्देश्यों के लिए काम करें। कुर्त कैंपबेल के सामने यह अत्यंत कठिन जिम्मेदारी है कि वे इन सबको उस बस में बैठाएं, जिसकी ड्राइविंग वे खुद करेंगे।’

    अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के पूर्व उप सलाहकार एली रैटनर और ब्रुकिंग्स इंस्टीट्यूट के नीति विश्लेषक रुश दोषी को कैंपबेल का सलाहकार बनाया गया है। हाल में इन दोनों के साथ मिलकर कैंपबेल ने कई लेख लिखे, जिन्हें पर्यवेक्षकों ने चीन के मामलों में डेमोक्रेटिक पार्टी की विदेश नीति संबंधी प्रमुख दस्तावेज माना है। इन लेखों में चीन का प्रभाव नियंत्रित करने के उपायों पर चर्चा की गई है। अमेरिकी पत्रिका फॉरेन अफेयर्स में लिखे एक लेख में इन तीनों ने कहा- तत्कालीन राष्ट्रपति रिचर्ड निक्सन के मेलमिलाप के लिए उठाए शुरुआती कदमों की आधी सदी बीत जाने के बाद यह अधिक से अधिक साफ होता गया है कि अमेरिका ने चीन के उदय से भला होने की बात में जरूरत से ज्यादा यकीन कर लिया था।

     

    Share:

    शुक्रवार का राशिफल

    Fri Jan 22 , 2021
    युगाब्ध-5122, विक्रम संवत 2077, राष्ट्रीय शक संवत-1942 सूर्योदय 06.45, सूर्यास्त 06.48, ऋतु – शीत पौष शुक्ल पक्ष नवमी, शुक्रवार, 22 जनवरी 2021 का दिन आपके लिए कैसा रहेगा। आज आपके जीवन में क्या-क्या परिवर्तन हो सकता है, आज आपके सितारे क्या कहते हैं, यह जानने के लिए पढ़ें आज का भविष्यफल। मेष राशि :- आज […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved