• img-fluid

    Bday Gift : सुशांत सिंह राजपूत को अमेरिका का गिफ्ट, 21 जनवरी को ‘सुशांत मून डे’ के रूप में मनेगा सुपरस्टार का बर्थडे

  • March 10, 2022

    मुंबई: बॉलीवुड के दिवगंत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) सिर्फ एक्टिंग के ही धनी नहीं थे बल्कि साइंस में रुचि रखने वाले एक्टर को काफी चीजों की जानकारी थी. उन्हें अंतरिक्ष से प्यार और उससे जुड़ी जानकारियां हासिल करना भी दिलचस्प लगता था. ऐसे में अब उनके फैंस काफी खुश होने वाले हैं क्योंकि अमेरिकन लूनर सोसाइटी (Lunar Society) ने सुशांत के जन्मदिन (Sushant Birthday) 21 जनवरी को उनके अंतरिक्ष प्यार को देखते हुए ‘सुशांत मून डे’ के रूप में मनाने का फैसला लिया है.

    अमेरिका में मनेगा ‘सुशांत मून डे’
    सभी जानते हैं कि एक्टर सुशांत सिंह राजपूत को स्पेस से सबंधित जानकारी हासिल करना और उस विषय पर बात करना बेहद पसंद था. आए दिन वो अंतरिक्ष की तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट करते थे और उनका प्रेम तो इस कदर था कि उन्होंने चांद पर जमीन भी ले ली थी. ऐसा करने वाले वो इकलौते स्टार थे. आज बेशक वो सबके बीच में नहीं है लेकिन उनका सम्मान आज भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हो रहा है.


    अमेरिका की लूनर सोसाइटी इंटरनेशनल ने उनके जन्मदिन को अब ‘सुशांत मून’ के नाम से मनाने का फैसला लेते हुए ये जानकारी सोशल मीडिया पर अपने आधिकारिक पेज से साझा करते हुए लिखा कि लूनर सोसाइटी इंटरनेशनल द्वारा मनाया जा रहा ये इवेंट काफी खास है. उन्हें उम्मीद है कि ‘सुशांत मून’ एक ऐतिहासिक और वार्षिक इवेंट बन जाएगा हालांकि ये जरूरी नहीं कि हर साल सुशांत की जयंती अमावस्या के दिन हो. मतलब अगली साल 21 जनवरी 2023 को ये जयंती मनाई जाएगी.जाहिर है सुशांत के फैंस इस खबर से काफी खुश होंगे क्योंकि सुशांत के लिए इससे बड़ा तोहफा कुछ नहीं हो सकता.

    स्पेस की फिल्म करने वाले थे सुशांत
    सुशांत सिंह राजपूत फिल्म ‘चंदा मामा दूर के’ में लीड रोल प्ले करने वाले थे फिल्म अंतरिक्ष पर बेस्ड थी. इस प्रोजेक्ट के चलते वो अमेरिका भी गए थे और इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित भी थे.

    सुशांत की मौत से मची थी सनसनी
    14 जून, 2020 को बॉलीवुड के उभरते सितारे सुशांत सिंह राजपूत फांसी के फंदे पर लटके मिले थे. जिसके बाद देश भर में कोहराम मच गया था. उनके इस कदम ने उनके फैंस और परिवार को हिला कर रख दिया .उनकी मौत लोगों के लिए आज भी एक पहेली बन कर रह गयी है. इस मामले में कई लोग घेरे में आए थे और कई गिरफ्तारी हुईं लेकिन अब तक उनकी मौत की वजह क्या रही स्पष्ट नहीं हो पाया. इसे लेकर अब भी सीबीआई जांच चल रही है.

    Share:

    30 पैसे प्रति यूनिट बढऩे के आसार, 1 अप्रैल से नई दरें

    Thu Mar 10 , 2022
    ऑनलाइन सुनवाई मैं10 आपत्तियां इंदौर। प्रदेश में बिजली कंपनियों (power companies) के वित्तीय (financial) लेखे-जोखे के साथ ही विद्युत नियामक आयोग हर साल बिजली की नई दरें (new rates) तय करता है। दर बढ़ाने से पहले दावे-आपत्ति लिए जाते हैं। बुधवार को आयोग (commission)  ने इंदौर की आपत्तियों की सुनवाई के साथ ही इस बार […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved