img-fluid

जारी जंग के बीच अचानक यूक्रेन पहुंचीं अमेरिका की फर्स्ट लेडी, राष्ट्रपति की पत्नी से की मुलाकात

May 08, 2022

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (US President Joe Biden) की पत्नी जिल बाइडन (wife jill biden) रविवार को अचानक पश्चिमी यूक्रेन पहुंची और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की (Ukrainian President Volodymyr Zelensky) की पत्नी ओलेना जेलेंस्का से मुलाकात की. इसके साथ ही जिल रूस के हमले के बाद यूक्रेन जाने वाली अमेरिकी हस्तियों में शुमार हो गईं. 

जिल ने ओलेना से कहा, ‘मैं मदर्स डे पर यहां आना चाहती थी. मुझे लगा कि यूक्रेन के लोगों को यह दिखाना चाहिये कि अमेरिका के लोग यूक्रेन के लोगों के साथ खड़े हैं.’ दोनों की मुलाकात यूक्रेन सीमा से लगे स्लोवाकिया के गांव में स्थित एक स्कूल में हुई. दोनों ने एक छोटी सी कक्षा में बैठकर एक दूसरे से बात की. ओलेना ने इस ‘साहसिक कदम’ के लिये जिल का आभार व्यक्त किया और कहा, ‘हम समझ सकते हैं कि युद्ध के दौरान अमेरिका की प्रथम महिला के यहां आने का क्या महत्व है. वह ऐसे समय में यहां आई हैं, जब रोजाना सैन्य हमले हो रहे हैं.’ 


यात्रा पर आए एक अमेरिकी अधिकारी (US officials) ने यह भी कहा कि रूस के 24 फरवरी को यूक्रेन पर आक्रमण करने के बाद से यह ओलेना जेलेंस्का की पहली सार्वजनिक उपस्थिति थी. अमेरिका की फर्स्ट लेडी ही नहीं बल्कि कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो भी रविवार को यूक्रेन पहुंचे हैं. उन्होंने यूक्रेनी शहर इरपिन की अघोषित यात्रा की. ट्रूडो की यात्रा के बारे में शहर के मेयर ने टेलीग्राम पर जानकारी दी है. ऑलेक्जेंडर मार्कुशिन ने अपने टेलीग्राम चैनल पर कहा कि मुझे कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो से मिलने का सम्मान मिला, जो इरपिन का हाल अपनी आंखों से देखने आए थे.

Share:

उज्जैन की अधेड़ महिला से इंदौर में दुष्कर्म

Sun May 8 , 2022
उज्जैन।एक 44 वर्षीय अधेड़ महिला को शादी का झांसा देकर एक व्यक्ति ने अपने घर कई दिनों तक रखा और लगातार दुष्कर्म (rape) करता रहा, लेकिन शादी नहीं की। पीडि़त महिला आरोपी के कब्जे से छूटकर उज्जैन आई और पुलिस थाने जाकर प्रकरण दर्ज (Fir) करवाया। थाना प्रभारी के अनुसार इस मामले में इंदौर (Inodre) […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved