वाशिंगटन। अफगानिस्तान (Afghanistan) में अब भी करीब साढ़े चार सौ अमेरिकी (439 American) फंसे हुए हैं, जिनमें से ज्यादातर बाइडन प्रशासन(Biden Administration) के संपर्क में हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, पेंटागन (अमेरिकी रक्षा मंत्रालय) Pentagon (US Ministry of Defense) ने सीनेट की कार्यवाही के दौरान कहा कि अफगानिस्तान (Afghanistan) में 439 अमेरिकी अभी भी फंसे (439 Americans stranded) हुए हैं और अमेरिकी अधिकारी उनमें से ज्यादातर के साथ संपर्क में हैं।
खामा प्रेस के मुताबिक, अमेरिका के रक्षा उप मंत्री कोलिन काहल(US Deputy Secretary of Defense Colin Kahl) ने बताया कि अधिकारी अफगानिस्तान में 363 अमेरिकियों के संपर्क में हैं और उनमें से केवल 176 लोग ही अफगानिस्तान छोड़ने को तैयार हैं। अफगानिस्तान में फंसे लोगों में से लगभग 243 या तो अफगानिस्तान छोड़ना नहीं चाहते हैं या फिर वो देश छोड़ने के लिए अभी तैयार नहीं हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved