नई दिल्ली। रूस से जारी जंग (war with russia) के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लोदिमीर जेलेंस्की (Ukrainian President Volodymyr Zelenskyy) ने शांति वार्ता (peace talks) को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि रूस से समझौते के लिए यूक्रेन तैयार है। यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा कि हम रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) से बातचीत के लिए तैयार हैं।
वहीं दूसरी तरफ रूस के हमले पर अमेरिका काफी आक्रामक रुख अपना रहा है और लगातार तीखे बयान दे रहा है. पिछले दिनों अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने व्लादिमीर पुतिन को ‘वॉर क्रिमिनल’ कहा था. अमेरिका ने रूस पर काफी प्रतिबंध भी लगाए हैं।
वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति ने कल अमेरिका और भारत के व्यापारिक रिश्ते को लेकर भी टिप्पणी की। बाइडेन ने भारत को अमेरिका के प्रमुख सहयोगियों में अपवाद बताया। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन का कहना चाहते थे कि भारत, अमेरिका के प्रमुख सहयोगियों में अपवाद है। यूक्रेन पर रूस के आक्रमण को दंडित करने वाले पश्चिमी प्रतिबंधों पर “कुछ हद तक अस्थिर” रहा है। बाइडन ने कहा कि क्वाड सहयोगियों में संभावित अपवाद के साथ कि भारत इसमें से कुछ पर अस्थिर है, लेकिन जापान बेहद मजबूत रहा है, पुतिन की आक्रामकता से निपटने के मामले में ऑस्ट्रेलिया का भी यही हाल है।
वहीं रूस-यूक्रेन संघर्ष पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि रूसी राष्ट्रपति पुतिन की पीठ दीवार के खिलाफ है, वह जैविक हथियारों जैसे नए झूठे झंडों की बात कर रहे हैं। उन्होंने कहा यह स्पष्ट संकेत है कि पुतिन जैविक, रासायनिक हथियारों के इस्तेमाल पर विचार कर रहे हैं। राष्ट्रपति जो बाइडन ने अमेरिकी कंपनियों को चेतावनी दी है कि रूस कभी भी उनपर साइबर हमले कर सकता है। उन्होंने एक बयान में कहा कि अगर कंपनियों ने पहले से साइबर हमले से बचने क लिए पुख्ता इंतजाम नहीं किए हैं, तो मैं अपने निजी क्षेत्र के भागीदारों से अपने साइबर सुरक्षा को तुरंत सख्त करने का आग्रह करता हूं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved